September 19 News: आज से आईपीएल-2020 की शुरुआत हो रही है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। वहीं एनआईए ने केरल और पश्चिम बंगाल से अलकायदा के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 53 लाख के पार हो गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 19 सितंबर) के प्रमुख समाचार :
कोरोना केस 53 लाख के पार, 85619 की गई जान
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 93,337 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है वहीं और 1,247 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या 85,619 पर पहुंची। भारत में इस समय 10,13,964 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 42,08,431 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2020: पहले मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत
आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
काफी खतरनाक थे अलकायदा के गिरफ्तार 9 आतंकियों के मंसूबे, दिल्ली थी निशाने पर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवादी संगठन अलकायदा के नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार उनकी बड़ी साजिश नाकाम कर दी। ये सभी आतंकवादी राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में आतंक की बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना काल में हर तरफ से घिरे थे मजदूर, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में गई थी 97 की जान
केंद्र सरकार ने बताया है कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चलाई गई श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में यात्रा के दौरान 97 लोगों की मौत हुई। पढ़ें पूरी खबर
चीन के लिए 2016 से काम कर रहे थे Rajeev Sharma, प्रत्येक इंफॉर्मेशन के लिए मिलते थे 1000 डॉलर
जासूसी मामले में गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा कथित रूप से भारत की सीमा से जुड़ी हुई रणनीतिक जानकारी और सेना की तैनाती के ब्योरे चीन की खुफिया एजेंसियों तक पहुंचा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
चीन ने ताइवान में घुसकर उड़ाए 18 लड़ाकू विमान, अमेरिका को धमकी- आग से ना खेले, वरना..
चीन और ताइवान के बीच चल तनातनी में ड्रैगन ने अमेरिका को भी चेतावनी दी है। इस बीच चीन ने ताईवान के एयरस्पेस में घुसकर 18 लड़ाकू विमान उड़ाए। पढ़ें पूरी खबर
UP में फिल्म सिटी की घोषणा का सितारों ने किया स्वागत, कंगना ने की CM योगी की तारीफ
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। कंगना रनौत, मनोज मुंतशिर समेत कई सितारों ने इस फैसले का स्वागत किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।