नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले अब हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में 80 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अब से कुछ देर बाद संबोधित करने वाले हैं और सबकी नजर उद्धव के संबोधन पर बनी हुई है। पांच राज्यों में चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 2 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
VIDEO: राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हमला कर तोड़े गए कार के शीशे, फेंकी गई स्याही
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत इन दिनों नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में जब वह शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो उनके काफिले पर हमला हो गया। पढ़ें पूरी खबर
EVM: असम में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम बरामद, प्रियंका गांधी बोलीं- कोई नई बात नहीं
सम के पाथरकांडी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के बाद कांग्रेस हमलावर है। गौरव गोगोई ने कहा कि यह तो सबको पता है कि बीजेपी किस तरह से चुनावों में जीत हासिल करती है। इस दफा फिर वही काम किया गया जो वो पहले करती आई। कार से ईवीएम मिलने की खबर के बाद प्रियंका गांधी ट्विचर पर सक्रिय हुईं और दनादन ट्वीट के जरिए बीजेपी के साथ साथ चुनाव आयोग से अपील की। पढ़ें पूरी खबर
Antilia case: NIA की हिरासत में 'मिस्ट्री वुमन', सचिन वझे के साथ होटल में आई थी नजर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आखिरकार उस 'मिस्ट्री वुमन' को हिरासत में ले लिया है, जिसे मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल के बाहर सचिन वझे के पीछे चलते देखा गया था। इस मामले में संलिप्तता को लेकर एनआईए ने मुंबई पुलिस के निलंबित असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर वझे को पहले ही हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर
चलती ट्रेन से गायब हुई सुप्रिया की रहस्यमयी हालातों में हुई मौत, सवालों के घेरे में रेलवे और पुलिस की भूमिका
मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय सुप्रिया तिवारी की रहस्यमयी हालातों में हुई मौत के मामले में पुलिस की जांच अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। सुप्रिया का परिवार लगातार मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। 23 वर्षीय सुप्रिया तिवारी 2 मार्च को गुजरात के कच्छ से भोपाल के लिए ट्रेन से निकली थीं लेकिन वो अचानक ट्रेन से लापता हो गई और तीन दिन बाद गोधरा और दाहोद के बीच लिमीखेड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज के पास उनका शव मिला था। पढ़ें पूरी खबर
भारत की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू, तेजस बंद, जानिए क्यों
दिल्ली-झांसी गतिमान एक्सप्रेस ने 1 अप्रैल, 2020 से परिचालन फिर से शुरू किया। रेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली-झांसी गतिमान एक्सप्रेस के फिर से शुरू होने से रेल यात्रियों के पास सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध होगी। यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए संचालन फिर से शुरू किया गया। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से दिल्ली-झांसी गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
Amitabh Bachchan gets vaccinated: अमिताभ बच्चन ने परिवार संग लगवाई कोविड वैक्सीन, बोले- सबकुछ ठीक है
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 वैक्सीन लगवा ली है। अमिताभ के परिवार और स्टाफ ने भी वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी फैन्स के बीच शेयर की है और अपनी सेहत को लेकर भी विस्तार से बताया है।
पढ़ें पूरी खबर
सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले निकले थे कोविड-19 पॉजिटिव
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और अब वह अस्पताल में भर्ती हैं। महान बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इसकी जानकारी दी है। तेंदुलकर ने बताया था कि उन्हें गंभीर लक्षण नहीं है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने का फैसला पूरी तरह मेडिकल सलाह पर सावधानी बरतने के लिए किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।