Hindi Samachar, News, 2 दिसंबर: ब्रिटेन ने दी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, तेजी पकड़ रहा है किसान आंदोलन

Hindi Samachar, News, 2 दिसंबर 2020 : ब्रिटेन फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। वहीं किसानों का आंदोलन तेजी पकड़ रहा है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
2 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: ब्रिटेन ने फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। वैक्सीन अगले सप्ताह से पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं किसानों का आंदोलन 7वें दिन भी जारी है। मंगलवार को सरकार के साथ किसानों की बातचीत बेनतीजा रही। अब कल यानी 3 दिसंबर को अगले दौर की बातचीत होनी है। वहीं तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। हालांकि भारत सीरीज 1-2 से हार गया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 2 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

अपनी मांगों पर अड़े किसान, कृषि मंत्री ने कहा- कानून किसानों के हित में, फिर भी चिंताओं को दूर करने को तैयार

किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों के 35 नेताओं के साथ मंगलवार को विज्ञान भवन में हुई बैठक में कोई आखिरी नतीजा तो नहीं निकला। लेकिन आगे की बातचीत का रास्ता तैयार हुआ। किसानों ने मांग की है कि केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विशेष संसद सत्र बुलाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटेन ने Pfizer-BioNTech कोविड-19 वैक्सीन को दी मंजूरी, अगले हफ्ते से शुरू होगा टीकाकरण

ब्रिटेन बुधवार (02 दिसंबर) को Pfizer-BioNTech COVID-19 वैक्सीन को इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया और उसने कहा कि इसे अगले हफ्ते की शुरुआत से कोरोना वैक्सीन जारी कर दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को दिया बहुत बड़ा झटका, इस हार को कभी नहीं भूल पाएंगे कंगारू

भारतीय टीम ने मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया को 13 रन से मात दी। इसी के साथ विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम को जोरदार झटका दिया। पढ़ें पूरी खबर

यूपी में फिल्म सिटी को लेकर सियासी घमासान, योगी आदित्‍यनाथ के मुंबई दौरे से बढ़ी जुबानी जंग

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मुंबई पहुंचे हैं, जहां उन्‍होंने कहा कि वह यूपी में वर्ल्‍ड क्‍लास फिल्‍म सिटी बनाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के अतिथि? उच्‍चायोग ने कुछ यूं दिया इस सवाल का जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस पर ब्रिटिश उच्‍चायोग ने कहा कि पीएम भारत का दौरा करने के इच्‍छुक हैं। पढ़ें पूरी खबर

तीन महीने बाद जेल से बाहर आएंगे रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, ड्रग्स मामले में मिली जमानत

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी है। शोविक पिछले तीन महीने से जेल में थे। इससे पहले रिया चक्रवर्ती को भी कोर्ट ने जमानत दे दी थी। पढ़ें पूरी खबर

किसानों के आंदोलन से आपूर्ति प्रभावित, दिल्ली-एनसीआर में बढ़े सब्जियों के दाम

किसान आंदोलनों ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के जीवन को आर्थिक तौर पर प्रभावित हुआ है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में खुदरा सब्जी की कीमतों में तेजी आई है। किसानों के आंदोलन के कारण कृषि उपज की ताजा आपूर्ति प्रभावित हुई है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर