नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के 1 लाख 98 हजार के पार पहुंच गए हैं, वहीं 5500 से अधिक लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है। कोरोना संकट के बीच देश भीषण गर्मी व लू का सामना भी कर रहा है, वहीं एक और चक्रवाती तूफान निसर्ग भारत में दस्तक देने जा रहा है। अरब सागर से उठने वाला चक्रवात निसर्ग बुधवार शाम को महाराष्ट्र के तट से टकरा सकता है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
कोरोना समाचार 2 जून 2020 : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख का छूने के करीब, साढ़े पांच हजार से ज्यादा मौतें
देश में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसका आंकड़ा बढ़ते हुए 1.98 लाख के पार पहुंच गा है, 5500 से अधिक लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है। प्रवासी मजदूरों की बड़े शहरों और महानगरों से घर वापसी के कारण अब गावों तक कोरोना पहुंच रहा है। ऐसे में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो अभी भी चिंता का सबब बने हुए हैं। पढ़ें अपडेट्स-
Cyclone Nisarga: मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में रेड अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में जाने से मनाही
चक्रवात अम्फान के बीते अभी मुश्किल से पंद्रह दिन बीते हैं कि एक और चक्रवाती तूफान निसर्ग भारत में दस्तक देने जा रहा है। अरब सागर से उठने वाला चक्रवात निसर्ग बुधवार शाम को महाराष्ट्र के तट से टकरा सकता है। इस चक्रवाती तूफान को देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात सहित तटवर्ती राज्यों में एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने मुंबई सहित ठाणे, पालगढ़ और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर-
भारत को महान बनाने के लिए पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को बताए 5 प्रमुख तत्व
कोविड-19 के संकट से देश की अर्थव्यवस्था को उबारने एवं उसे दोबारा पटरी पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में मंगलवार को इंडिया इंक से बातचीत की। पढ़ें पूरी खबर-
Pakistan: रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा- अकेले लाहौर में हो सकते हैं कोरोना के 6,70,000 केस
एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में अनुमानित 6,70,000 लोग कोरोनो वायरस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। लाहौर में वायरस के खतरे को लेकर में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट की एक सविस्तार जानकारी पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को प्रस्तुत की गई। 'जियो न्यूज' ने बताया कि दस्तावेज में लाहौर में हॉटस्पॉट, घरों और कार्यालयों से एकत्र किए गए नमूनों के परिणाम थे। पढ़ें पूरी खबर-
'युवराज सिंह माफी मांगो': जानिए युवी ने ऐसा क्या कहा कि ट्विटर पर मचा बवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर युवराज सिंह हमेशा ही क्रिकेट फैंस के बीच बेहद चहेते रहे हैं। आमतौर पर जब भी उनका नाम चर्चा में होता है तब उनकी तारीफ ही होती है लेकिन मंगलवार सुबह उनके लिए कुछ खास नहीं रही क्योंकि सोशल मीडिया पर वो किसी गलत चीज के लिए चर्चा में आ गए। दरअसल, ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड कर रहा था और ये उनके लिए एक अनचाहा ट्रेंडिंग टॉपिक था। इसमें फैंस युवराज सिंह से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-
पेरेंट्स की 24वीं एनिवर्सरी पर Janhvi Kapoor ने शेयर की Sridevi-Boney Kapoor की फोटो, लिखा खास मैसेजबॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों और काम की वजह से आज भी उन्हें याद किया जाता है और वो फैंस के दिलों में जिंदा है। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया था। अगर आज वो जिंदा होतीं तो पति बोनी कपूर के साथ अपनी शादी की 24वीं सालगिरह मना रही होतीं। पढ़ें पूरी खबर-
'अपना मुंह बंद रखो': पुलिस वाले ने टीवी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हड़काया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल आए दिन चर्चा में रहते हैं। ज्यादातर मौकों पर वो गलत चीजों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। इन दिनों अमेरिका के तमाम शहरों में दंगे की जो स्थिति बनी हुई है, उसके काफी हद तक डोनाल्ड ट्रंप भी जिम्मेदार हैं। उनके कुछ बयान और ट्वीट ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के निधन से निराश लाखों लोगों में ऐसा गुस्सा भरा कि अब सब सड़कों पर हैं। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।