नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का रविवार को दूसरा दिन रहा, जब उन्होंने बीरभूम में 'मेगा रोड शो' किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। देश में जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु तेगबहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान संगठनों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 20 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
बिना सुरक्षा के सुबह-सुबह दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा पहुंचे पीएम मोदी, गुरु तेगबहादुर सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह-सुबह बिना किसी सुरक्षा के दिल्ली के रकाबगंज स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे। इस गुरुद्वारे में सिख समागम चल रहा है और यहां पहुंचकर उन्होंने गुरु तेगबहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों से बातचीत की और फिर अरदास कर चुपचाप वहां से निकल गए। पढ़ें पूरी खबर
अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, 'दीदी' पर जमकर साधा निशाना, बीरभूम में 'मेगा रोड शो'
देश के गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। अमित शाह ने बीरभूम में 'मेगा रोड शो' किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बंगाल के लोग बदलाव चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
असम के एक और निकाय चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत, 36 में से 33 सीटों पर किया कब्जा
असम में एक और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शानदार सफलता मिली है। पिछले हफ्ते बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की जीत के बाद, असम में सत्तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को 36 सदस्यीय तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) के चुनावों में 33 सीटों पर जीत दर्ज की। पढ़ें पूरी खबर
किसान संगठनों ने PM मोदी और तोमर को लिखा पत्र, बोले-विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं
नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने के मूड में बिल्कुल नहीं है। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को को एक पत्र लिखा है जो कृषि मंत्री के पत्र का जवाब माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
नेपाल में ओली और प्रचंड के बीच ठनी, संसद भंग, मध्यावधि चुनाव की तारीखों का ऐलान
नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में आंतरिक कलह चरम पर पहुंच गया है, जिसके परिणामस्वरूप अंतत: संसद भंग करने की नौबत आ पड़ी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज (रविवार, 20 दिसंबर) सुबह ही संसद भंग करने की अनुशंसा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से की, जिसे मंजूर करते हुए राष्ट्रपति ने देश में मध्यावधि चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख करीब, इन जरूरी दस्तावेजों को ना भूलें
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने महामारी को देखते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। आमतौर पर करदाता 31 जुलाई तक आईटीआर दाखिल करने वाले होते हैं, लेकिन इस साल महामारी के कारण एक अपवाद बना। पढ़ें पूरी खबर
करीना कपूर-करिश्मा कपूर पर क्या हुआ रणधीर कपूर और बबिता कपूर के सेपरेशन का असर, बेबो ने पहली बार की बात
रणधीर और बबीता हमेशा अलग होने के बाद भी अपनी दोनों बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के लिए एकसाथ रहे। दोनों अक्सर परिवार के साथ समय बिताने और त्योहारों, विशेष अवसरों पर एक-दूसरे की जगह पर जाते। हालांकि करिश्मा और करीना अपने माता-पिता के अलग होने के बाद मां बबीता के साथ रहे। पढ़ें पूरी खबर
एडिलेट टेस्ट के बाद आईसीसी रैंकिंग में कमिंस और हेजलवुड का जलवा, विराट और अश्विन को भी हुआ फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद आईसीसी द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की रैंकिंग में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्निन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को फायदा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।