Hindi Samachar, News, 20 फरवरी : PM मोदी की CMs के साथ बैठक, दिशा रवि की जमानत पर फैसला टला, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Feb 20, 2021 | 19:40 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 20 फरवरी: वैक्‍सीन डिप्‍लोमैसी को लेकर दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है। टूलकिट केस में अदालत ने दिशा रवि की जमानत याचिका पर फैसला टाल दिया है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

aaj ki taza khabar 20 february 2021 evening news bulletin in hindi
20 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्ली : चीन के साथ 10वें दौर की सैन्‍य वार्ता में भारत का जोर हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी को लेकर रहा। वैक्‍सीन डिप्‍लोमैसी में भारत वर्ल्‍ड लीडर बनकर उभरा है, जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की प्रशासनिक परिषद की छठी बैठक को संबोधित किया, जिसमें कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हुए। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल के बढ़ते दाम को गंभीर मसला बताया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 20 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

वैक्सीन डिप्लोमेसी से दुनिया हैरान, वर्ल्ड लीडर बनकर उभरे भारत की विश्वभर में हो रही है तारीफ

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैश्विक जंग में भारत एक अहम तथा निर्णायक रोल अदा कर रहा है। विश्व के कई गरीब देशों को कोवड वैक्सीन का टीका मुफ्त में मुहैया कराने वाले भारत की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

भारत-चीन के बीच 10वें दौर की सैन्‍य वार्ता, हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग से भी सैन्‍य वापसी पर भारत का जोर

चीन के साथ 10वें दौर की सैन्‍य वार्ता में भारत का जोर उन सभी इलाकों से सैन्‍य वापसी पर रहा, जो पूर्वी लद्दाख में विवाद के प्रमुख बिंदु रहे हैं। इनमें हॉट स्प्रिंग्स, देपसांग का इलाका भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले PM मोदी- हमारे पास बहुत अधिक क्षमता, किसानों को थोड़ा गाइड करने की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि संघीय ढांचे को और अधिक सार्थक बनाना है ताकि विकास की स्पर्धा निरंतर चलती रहे। इसमें राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर

दिशा रवि की जमानत पर फैसला टला, कोर्ट में बोली पुलिस- भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है वैंकूवर

टूलकिट केस में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि की जमानत याचिका पर फैसला 23 फरवरी तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि कनाडा का वैंकूवर भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया है। पढ़ें पूरी खबर

तेल के बढ़ते दाम एक गंभीर मुद्दा, केंद्र और राज्यों को कीमतों में कमी लाने के लिए करनी चाहिए बात: FM

देश में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और ऐसे में तमाम विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। देशभर में आज लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ। तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2021: इन शहरों में हो सकते हैं लीग स्टेज और प्लेऑफ के मुकाबले, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने बताई अहम बात

आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने कमर कस ली है। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि आईपीएल के मैच किन जगहों पर खेले जाएंगे। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने संकेत दिया है कि लीग स्टेज के मैच मुंबई में जबकि प्लेऑफ के मुकाबले मुकाबले अहमदाबाद में हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

एक महीना नहीं, केवल 28 दिन का होगा हरिद्वार कुंभ, इन नए नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेला अब एक महीने का नहीं बल्कि 28 दिन का होगा। साधु संतों से बातचीत के बाद प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही कुंभ मेले की अधिसूचना जारी हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

2 जुलाई को सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और अदिवि शेष की टक्‍कर, 'मेजर' के सामने रिलीज होगी 'शेरशाह'

1999 में हुए कारगिल वॉर के हीरो विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित शेरशाह 2 जुलाई को पर्दे पर आएगी और इस फ‍िल्‍म का सामना होगा 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक से। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर