Aaj ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की सोच सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमित नहीं होनी चाहिए क्योंकि चुनाव केंद्रित सोच से शहरों का भला नहीं किया जा सकता। वहीं, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 13वें दिन मंगलवार को यहां चेरत्तला से पदयात्रा शुरू की। केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कहने पर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा करने का मंगलवार को आरोप लगाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह इस प्रदेश में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:-
ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम को चार विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि मुझे खुद के लिए कुछ नहीं चाहिए। नई पीढ़ी के लिए काम करना है। केंद्र की वर्तमान सरकार देश को बांट रही है। इसलिए विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहता हूं।
नीतीश कुमार का बड़ा बयान, मुझे खुद के लिए कुछ नहीं चाहिए, मेरी रूचि विपक्षी दलों को एकजुट करना है
एविएशन कंपनी स्पाइसजेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है।
क्या संकट में है स्पाइसजेट? 80 पायलटों को 'जबरन' बिना वेतन भेजा छुट्टी पर
यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वेक्षण पर विवाद थमने के बावजूद योगी सरकार ने अब वक्फ के तहत सभी संपत्तियों का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है, जिनका पंजीकरण सवालों के घेरे में है और एक महीने के भीतर एक रिपोर्ट जमा करें।
यूपी में मदरसों के बाद अब 'वक्फ संपत्तियों' का रिकॉर्ड खंगालेगी योगी सरकार
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने बड़ा खुलासा करते हुए कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं।
यूक्रेन के साथ जल्द युद्ध खत्म करना चाहते हैं पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति ने किया दावा
लगता है कि कांग्रेस में करीब 24 साल बाद. एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए एक से ज्यादा उम्मीदवार होंगे। एक तरफ पार्टी की आधा दर्जन प्रदेश इकाइयां राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने अशोक गहलोत बार-बार दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं।
Congress President Election: 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी कांग्रेस ! जानें गहलोत-थरूर की रेस पार्टी के लिए क्यों जरूरी
साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन का रिजल्ट सामने आ गया है। साल 2021 में आई गुजराती फिल्म छेल्लो शो को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है।
Oscar 2023 Entry: कश्मीर फाइल्स और RRR नहीं, भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी गई गुजराती फिल्म छेल्लो शो
रेल मंत्रालय ने बताया कि भारतीय रेलवे ने रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे को रोकने के लिए मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का काम तेज कर दिया है। यह काम मिशन मोड में किया जा रहा है।
अब रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं होगा एक्सीडेंट! भारतीय रेलवे कर रहा है ये काम
Congress president election: कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य 23 होते हैं। अगर इसके लिए सिर्फ 23 लोग इकट्ठा होते हैं तो चुनाव नहीं होगा। अगर 23 से ज्यादा लोग हो गए तो चुनाव होगा। AICC सेशन के अगले दिन इसका चुनाव होगा। 23 में से 11 नॉमिनेट किए जाते हैं। 12 का चुनाव होता है।
क्या कहता है कांग्रेस का संविधान..? कैसे होता है कांग्रेस का चुनाव..? एक रिपोर्ट..
परमिशन न मिले तो भी शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली, उद्धव ठाकरे गुट का ऐलान
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि बीएमसी की मंजूरी मिले या नहीं, वह शिवाजी पार्क मैदान में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली करेगी। मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएमसी के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की।
इन शहरों में Identity चोरी के सबसे ज्यादा मामले,जानें कितना खतरनाक और कैसे लगता है चूना
बंगलुरू, कानपुर, लखनऊ, सूरत जैसे शहर साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं। इन शहरों में अपराधी लोगों की पहचान चोरी (Identity Theft) कर रहे हैं। साइबर अपराध में यह ट्रेंड तेजी से उभर रहा हैं। और इसका ज्यादातर भोले-भाले से लेकर सेलिब्रेटी तक हो रहे हैं। जो हर रोज इंटरनेट की दुनिया में बदलते साइबर अपराध के तरीकों से अनजान हैं। Identity Theft में अपराधी लोगों के आधार नंबर से लेकर दूसरे पहचान के प्रूफ चुरा लेते हैं। और उसके बाद उसके जरिए दूसरे अपराध करते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर लगातार बढ़ रहे चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child pornography) के मामलों के बीच अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने गुस्सा जताया है साथ ही ट्विटर के इंडिया हेड को समन भेजकर जवाब भी मांगा है। मालीवाल ने साथ ही दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के DCP को भी समन किया है, स्वाती ने ट्विटर से कहा है कि विदेशों में कानून का पालन हो रहा है तो हिंदुस्तान में क्यों आंखें मूंद लेते हैं।
लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में 14वीं पंक्ति में बैठने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मजाक उड़ाया, क्योंकि उन्हें लंदन में समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसमें विश्व के नेताओं और राजघरानों ने भाग लिया था। सोमवार की रात Truth सोशल पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि अमेरिका के साथ दो वर्षों में सिर्फ यही हुआ है। कोई सम्मान नहीं!" उन्होंने 'तीसरी दुनिया के देशों' के आयोजन में प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य देशों को बुलाकर जारी रखा।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। संभावित उम्मीदवारों की रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम सबसे आगे है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में उम्मीदवारी के लिए कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। पार्टी अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक नामांकन यदि होता है तो कांग्रेस को मतदान से गुजरना होगा और विजेता की घोषणा करनी होगी। आसार मतदान के बन रहे हैं।
उत्तराखंड में बदला मौसस का मिजाज, केदारनाथ इलाके में हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी (Snowfall) हुई। सोमवार देर रात पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बदला और फिर सुबह में बर्फबारी हुई। यह इस सीजन का पहला स्नोफॉल है। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के इलाके में इस सीजन की पहली बर्फबारी है। इससे इलाके में मौसम सुहावना हो गया है और ठंड भी बढ़ने लगी है।
गुजरात में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- आप सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन योजना करेंगे लागू
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टाउन हॉल कार्यक्रम के बाद मंगलवार को वडोदरा में कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के सरकारी कर्मचारी कई दिनों से विरोध कर रहे हैं। वे मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाना चाहिए।
Bihar RJD: जगदानंद सिंह बने रहेंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष, लालू-तेजस्वी का भरोसा बरकरार
बिहार राज्य में RJD की अपनी पार्टी में सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, गौर हो कि राजद कार्यालय में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा इस पद के लिए नामांकन किया था, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था वैसा ही हुआ और राष्ट्रीय जनता दल ने दूसरी बार जगदानंद सिंह को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।
राजस्थान में ढेलेदार चर्म रोग (Lumpy skin disease) से हजारों मवेशियों की मौत को लेकर बीजेपी ने बडे़ पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लम्पी डिजीज एक वायरल बीमारी है जो मवेशियों को प्रभावित करती है। यह खून चूसने वाले कीड़ों जैसे मक्खियों और मच्छरों की कुछ प्रजातियों, या टिक्स द्वारा एक पशु से दूसरे पशु में ट्रांसफर होती है। यह वायरस पशुओं के त्वचा पर गांठ का कारण बनता है और फिर बुखार आज जाता है। इससे मवेशियों की मौत तक हो जाती है।
चीन में वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का पहला क्लोन जंगली आर्कटिक भेड़िया 'माया', देखें वीडियो
आर्कटिक भेड़िया को बचाने रखने की कोशिश में चीन को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल चीन के बीजिंग स्थित जीन फर्म की ओर से दुनिया में पहली बार एक जंगली आर्कटिक भेड़िया का सफलतापूर्वक क्लोन बनाया गया है। इसे आर्कटिक वुल्फ को व्हाइट वुल्फ या पोलर वुल्फ के रूप में भी जाना जाता है। ये कनाडा के क्वीन एलिजाबेथ द्वीप समूह के हाई आर्कटिक टुंड्रा का मूल निवासी है। हालांकि ये नया भेड़िया अब 100 दिन का हो चुका है।
लोकल से ग्लोबल हो गया 'Jamtara Model', Patna से बैठे-बैठे USA में 250 को लगा दिया चूना
साइबर क्राइम में कुख्यात जामताड़ा वाला मॉडल लोकल से ग्लोबल हो चुका है। समय के साथ इसने सूबों के साथ सरहदों के पार तक अपने पैर पसार लिए हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में ठगों ने बैठे-बैठे अमेरिका मे 250 लोगों को मोटा चूना लगा दिया। मुख्यारोपी फिलहाल फरार है। साइबर ठगी के ये मामले जब पुलिस के पास आए, तो वह भी हक्की-बक्की रह गई। शहर की पुलिस अब इंटरपोल की मदद लेगी और मामले की जांच-पड़ताल करेगी।
पश्चिम बंगाल: शिक्षकों के ट्रांसफर से स्कूली छात्र नाराज, रेल का चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्कूल के छात्रों ने स्कूल से शिक्षकों के अचानक ट्रांसफर को लेकर कैनिंग के गौरदाहा हॉल्ट रेलवे स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया। इससे इलाके में ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हमारे स्कूल के शिक्षकों का बिना किसी नोटिस के तबादला किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारा मैसेज शिक्षकों तक पहुंचे। इसलिए हम रेल पटरियों पर विरोध कर रहे हैं, हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक हमें इस मामले के बारे में उच्च अधिकारियों से कोई आश्वासन नहीं मिलता।
PMGKAY:सबसे बड़े चुनावी दांव पर मोदी सरकार करेगी फैसला ! 80 करोड़ पर सीधा असर
भाजपा ने जब बीते मार्च में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर के विधानसभा चुनाव में परचम फहराया, उस वक्त राजनीतिक विश्लेषकों ने पार्टी की बड़ी जीत की एक बड़ी वजह मुफ्त राशन योजना को बताया था। उनके अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की वजह से पार्टी को बड़ी संख्या में वंचित और कमजोर तबके का वोट मिला था। अब इस योजना की मियाद 30 सितंबर 2022 को खत्म हो रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मोदी सरकार इस योजना को 7 वीं बार विस्तार देगी। खास तौर पर जब अगले दो-तीन महीने में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। और उसके दो साल के भीतर 10 राज्यों और फिर लोक सभा चुनाव भी होने वाले हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति की है। दो दिन के दौरे पर आज गुजरात पहुंचे नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को समझकर उनके दर्द को कम करने का काम किया है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि सिर्फ बीजेपी नेता ही जनता के बीच जा सकते हैं और कह सकते हैं कि हमने आपके लिए काम किया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को आपसी सहमति के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर टॉम मूडी के साथ तत्काल प्रभाव से सम्बन्ध तोड़ लिए जो क्रिकेट निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति का कहना है कि मूडी की सेवाओं की अब जरूरत नहीं है क्योंकि वह सीधे तकनीकी सलाहकार समिति को रिपोर्ट कर रहे थे जो अब समाप्त हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में कुल चार उम्मीदवारों के नाम हैं, फतेहपुर से डॉ राजन सुशांत, नगरोटा से उमाकांत डोगरा, लाहुल एंड स्पीति से सुदर्शन जास्पा, श्री पोंटा साहिब से मनीष ठाकुर का नाम शामिल है।हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 68 सदस्यों का चुनाव करने के लिए नवंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे।
यूपी विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सत्तपक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जब राज्य की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए तो जवाब देने के खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामने आए और एक-एक करके अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार किया।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर गिरफ्तारी की तलवार, जानें क्या है केस और सीबीआई का एक्शन
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुश्किलों का सामना कर सकते हैं। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनके सामने मुश्किल आ सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी घोटाले में वो 2019 से जमानत पर बाहर हैं। लेकिन 25 अगस्त को उन्होंने जांच एजेंसी सीबीआई पर तरह तरह के आरोप लगा दिए जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का रुख किया। अदालत के सामने उन बातों को रखा जो तेजस्वी यादव ने कही थी। सीबीआई के पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए 28 सितंबर का वक्त दिया है। बताया जा रहा है कि यदि तेजस्वी यादव के जवाब से अदालत संतुष्ट नहीं हुई तो जमानत खारिज हो सकती है और ऐसी सूरत में गिरफ्तारी की तलवार लटक जाएगी।
भारतीयों ने 2,900 करोड़ रुपये भिखारियों को दे दिए दान,जानें गांव से लेकर शहर तक में ट्रेंड
क्या आपने कभी सोचा है कि भारतीय सबसे ज्यादा किसे दान देते हैं ? अगर नहीं तो यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, कि भारतीयों ने एक साल में 23,700 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। और उनमें से करीब 70 फीसदी रकम यानी 16,600 रुपये धार्मिक संगठनों को दान दी गई है। और इसके बाद भारतीयों ने भिखारियों को करीब 2,900 करोड़ रुपये दान दे डाले हैं। इसके बाद परिवार, दोस्त या फिर धार्मिक संगठनों का नंबर आता है। यहीं नहीं दान देने के लिए भारतीयों ने सबसे ज्यादा कैश को तरजीह दी है। उसके बाद गूगल पे, पेटीएम जैसे डिजिटल वॉलेट, क्रेडिट-डेबिट कार्ड और दूसरे ऑफलाइन तरीकों का इस्तेमाल किया है। इस बात का खुलासा अशोका यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सोशल इम्पैक्ट एंड फिलनथ्रॉपी द्वारा किए गए सर्वे How India Gives 2020-21 की रिपोर्ट में हुआ है।
जम्मू और कश्मीर में 32 साल बाद सिनेमा हॉल्स की वापसी हुई है। पुलवामा और शोपियां के बाद श्रीनगर में हॉल चालू हुआ। मंगलवार (20 सितंबर, 2022) को उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया। यह कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स है। खास बात यह है कि इसके खुलने के बाद कश्मीरी लोगों को करीब तीन दशक के बाद बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले में अवैध निर्माण को गिराने का आदेश, 10 लाख जुर्माना भी
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले में अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया है। अदालत ने आदेश को तामील कराने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। इसके साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि बंगले में अवैध निर्माण के संबंध में बीएमसी ने नोटिस भेजा था।बंगले के अवैध निर्माण को मलबे में तब्दील करने में जो खर्च आएगा उसे बंगले के मालिक को अदा करना होगा। बंगले की ऊंचाई को मानक से अधिक बढ़ाया गया था।
Noida में भरभरा कर गिरी दीवारः दबे 13 मजदूरों में चार की गई जान, 9 जख्मी; CM ने जताया दुख
दिल्ली से सटे नोएडा में एक बड़ा हादसा सामने आया है। शहर के सेक्टर 21 में बिजली घर के सामने जलवायु विहार के पास दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। दीवार के नीचे दबे करीब 9 लोगों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं, 3 जेसीबी की मदद से दीवार के मलबे को हटाकर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद राहत और बचाव के लिए भारी है। प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 सितंबर, 2022) को अपनी पार्टी के गुजरात में मेयर्स और डिप्टी मेयर्स को विकास का मंत्र दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि आप सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आए हैं। आपको सत्ता से सेवा करनी है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि हमें लोगों की आदतें बदलनी पड़ेंगी। नागरिकों के स्वभाव में बदलाव लाना होगा। बिजली और पानी बचाने, समय पर टैक्स भरने के साथ गंदगी न करने की आदत डालनी पड़ेगी।
एक केस, दो सीलबंद रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट, ईडी- छत्तीसगढ़ सरकार की अलग अलग दलील
सुप्रीम कोर्ट में इस समय सीलबंद लिफाफे का मसला सुर्खियों में है। दरअस छत्तीसगढ़ सरकार के नागरिक आपूर्ति निगम में कथित तौर भ्रष्टाचार के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कर रहे थे और अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम को्ट को सौंपी है। इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार की भी तरफ से सीलबंद रिपोर्ट अदालत को दिया गया है। अब इस मामले में चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ईडी और छत्तीसगढ़ सरकार की जांच रिपोर्ट का अध्ययन करेगी। बता दें कि ईडी ने गुहार लगाई है कि सीएम छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के हस्तक्षेप को देखते हुए इस पूरे केस को राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दिया जाए।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) के एमएमएस कांड में गिरफ्तार की गई आरोपी लड़की (विश्वविद्यालय की एमबीए फर्स्ट ईयर की) को ब्लैकमेल किया गया था। हॉस्टल की और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो साझा करने के लिए उस पर दबाव बनाया गया था। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मामले में अरेस्ट किए गए दो अन्य आरोपियों (सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा) ने लड़की को ब्लैकमेल कर उससे बाकी लड़कियों के नहाते हुए वीडियो मांगे थे।
किस मोड़ पर इंडियन पॉलिटिक्स? Jaimala हाथी को लेकर आमने-सामने दो सरकार, जानें- क्या है पूरा विवाद?
भारत की राजनीति ऐसे मोड़ पर आ गई है, जहां एक सूबा दूसरे राज्य को तोहफा देता है और फिर बाद में पूछता है कि उसके दिए गिफ्ट का हाल-चाल कैसा है?...दरअसल, कुछ ऐसी ही स्थिति की वजह से देश के दो प्रदेश आमने-सामने आ गए हैं। वजह है- एक हाथी। दरअसल, तमिलनाडु के एक मंदिर में असम से लाए गए इस हाथी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवाहर की बात सामने आई थी। दावा किया गया कि उसे वहां टॉर्चर किया गया।
जेल में बंद आप विधायक अमानतुल्ला खान पर विस्फोटक खुलासा, एजुकेशन सिस्टम पर सवाल
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान इस समय जेल में हैं। हाल ही में एंटी करप्शन ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उनके बचाव में उतरे और कहा कि वो कट्टर ईमानदार है। बीजेपी के खिलाफ बोलने की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी है। लेकिन आम आदमी पार्टी अपने मिशन से पीछे नहीं हटेगी। बीजेपी एक एक कर आप के विधायकों को जेल में डालने का काम करेगी क्योंकि उन्हें पता है कि हमारा ग्राफ कितनी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। अब सवाल यह है कि विधायक अमानतुल्ला खान के पक्ष में उन्होंने जितनी बात कही क्या वो सच है। इस संबंध में TIMES NOW नवभारत की टीम से दिल्ली के फतेहपुरी इलाके में जायजा लिया और स्थानीय लोगों ने जो जानकारी दी वो कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।
Lufthansa-Bhagwant Mann विवाद पर एयरलाइन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जर्मनी में लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्लाइट से उतार दिए गए या नहीं? इस सवाल को लेकर विभिन्न दावों और खबरों के बीच एयरलाइन कंपनी ने चुप्पी तोड़ी है। विमानन कंपनी ने कहा है कि उसकी फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट दूसरी लेट उड़ान की वजह से बाद में गई थी, जबकि वह किसी यात्री के बारे में औरों को जानकारी नहीं देती है।
दो हजार रुपए से अधिक का चंदा गुमनाम नहीं रह सकता, राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की खरी खरी
हाल ही में सैकड़ों गैर मान्यताप्राप्त पंजीकृत राजनीतिक दलों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की गई थी। उन दलों पर आरोप है कि वो पार्टी की आड़ में ब्लैक को ना सिर्फ व्हाइट करने के खेल में शामिल थे। बल्कि टैक्स भी अदा नहीं कर रहे थे और फायदा ले रहे थे। बताया जाता है कि चुनाव आयोग ने इस संबंध में इनकम टैक्स को चिट्ठी लिखी थी। अब चुनाव आयोग का स्पष्ट मानना है कि किसी भी राजनीतिक दल को 2000 रुपए से अधिक चंदे के बारे में जानकारी जरूर देनी चाहिए।
मेक्सिको के मध्य प्रशांत तट पर सोमवार को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर आए भूकंप से हुए नुकसान के बारे में तत्काल फिलहाल सूचना नहीं है। आगे बताया गया कि भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास 15.1 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई गई थी। मेक्सिको में साल 1985 और वर्ष 2017 में भी इसी दिन (19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
7th Pay Commission: सरकार ने यहां पर बढ़ा दिया DA, Old Pension पर दो सूबों से आए ये अपडेट
ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब से बढ़कर क्रमशः डीए (महंगाई भत्ता) और डीआर (डियरनेस रिलीफ) मिलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि वहां पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) की सरकार ने डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।