नई दिल्ली : महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के बीच नासिक, पुणे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है वहीं भारत और चीन के बीच 16 घंटे तक चली 10वें दौर की सैन्य वार्ता इसके अलावा पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की है यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 21 फरवरी) के प्रमुख समाचार :-
'मास्क पहनें, लॉकडाउन को ना कहें', महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले सीएम उद्धव ठाकरेकोविड-19 के बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि अगले महीने राज्य में कोविड केस के एक साल हो जाएंगे फिलहाल मास्क ही हमारी मुख्य सुरक्षा है। इसलिए इसमें किसी तरह की कोताही न करें। पढ़ें पूरी खबर-
विधानसभा चुनावों पर नजर, BJP पदाधिकारियों से मिले PM नरेंद्र मोदी, कृषि कानून सहित कई मसलों पर चर्चा
पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की है। इस बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई। पढ़ें पूरी खबर-
16 घंटे तक चली भारत और चीन के बीच 10वें दौर की सैन्य वार्ता, इन क्षेत्रों से सैन्य वापसी पर हुई चर्चा
भारत और चीन ने शनिवार को एक और दौर की सैन्य वार्ता की जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग जैसे क्षेत्रों से भी सैन्य वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रहा। पढ़ें पूरी खबर-
हाथरस दंगा साजिश: PFI के दिल्ली शाहीन बाग ठिकानों पर एसटीएफ की छापेमारी
यूपी पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग स्थित दफ्तर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तर पर रविवार को छापा मारा ये कार्रवाई हाथरस में दंगा भड़काने के लिए हुई टेरर फंडिंग के मामले में की गई है। पढ़ें पूरी खबर-
भाषाई पहचान का वो आंदोलन, जो बन गया पाकिस्तान से बांग्लादेश की 'मुक्ति' का 'संग्राम'
दुनियाभर में आज मातृभाषा दिवस मनाया गया, जो अपनी-अपनी भाषा के प्रति जनसमूह में प्यार, सम्मान, गर्व और अपनेपन को प्रदर्शित करता है। इसकी शुरुआत यूं तो 1992 से हुई, जब 1999 में यूनेस्को ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। पढ़ें पूरी खबर-
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा- भारत पूरी करे हमारी ये डिमांड, नहीं तो टी20 विश्व कप कहीं और कराया जाए
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते लंबे समय से ठंडे बस्ते में हैं। पिछले कुछ सालों में भारत सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेला है। भारत में इस साल आईसीसी टी20 विश्व का आयोजन होना है, जिसकी वजह से पाकिस्तान छटपटा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
सुहागरात के दिन पता चली पति की ऐसी सच्चाई, कि नई नवेली दुल्हन के उड़ गए होश
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पति के बीमारी को छिपाकर शादी कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर-
कासगंज कांड: मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, हाल ही में गई थी कॉन्सटेबल की जान
हाल ही में उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें कॉन्सटेबल की जान चली गई थी और इंस्पेक्टर अशोक पाल लहूलुहान अवस्था में मिले थे। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।