नई दिल्ली : कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस में आग लग गई, जिसमें अब तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं। वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां उफान पर हैं। अमेरिका में जो बाइडन ने सत्ता संभालते ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसले पलट दिए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 21 जनवरी) के प्रमुख समाचार:
Covishield बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में आग,5 की मौत, जांच के आदेश, वैक्सीन सुरक्षित
कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड बनाने वाली देश की प्रमुख वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित ऑफिस में आग लग गई, मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम किया बताया जा रहा है कि बिल्डिंग से 5 जले हुए लोगों के शव मिले हैं। वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र सुरक्षित है। पढ़ें पूरी खबर
दूसरे चरण में PM मोदी, मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना का टीका, 50 साल के ऊपर लोगों को लगेगी वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि चूंकि दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर व्यक्तियों को टीका लगना है ऐसे में पीएम और ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री स्वाभाविक रूप से इस दायरे में आ गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
जंगल महल की ओर ममता बनर्जी, क्या BJP से करा पाएंगी आदिवासी वोटों की 'घर वापसी'
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भगवा पार्टी ममता सरकार को चौतरफा घेरने में जुटी है। हालांकि, भाजपा की इस आक्रामक रणनीति एवं चुनौती से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घबराई नहीं हैं। उन्होंने भाजपा की चुनौती स्वीकार की है और उसे उसी के लहजे में जवाब दे रही हैं। पढ़ें पूरी खबर
बंगाल में सीएम उम्मीदवार की घोषणा से पीछे क्यों हट रही BJP, विजयवर्गीय ने बताई वजह
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल चुनाव के लिए पार्टी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। भाजपा के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा कि पार्ट जिस राज्य में सत्ता में नहीं होती वहां के चुनाव में वह अपनी इसी रणनीति पर आगे बढ़ती है। पढ़ें पूरी खबर
पहले दिन बाइडन ने धड़ाधड़ पलटे ट्रंप के ये फैसले, 17 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए दस्तखत
ह्वाइट हाउस में कदम रखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। बुधवार शपथ ग्रहण करने के बाद बाइडन ह्वाइट हाउस में अपने ओवल ऑफिस पहुंचे और जलवायु परिवर्तन, कोरोना संकट, मेक्सिको की दीवार पर ट्रंप प्रशासन के फैसलों को पलट दिया। पढ़ें पूरी खबर
जल्द आएगी खुशखबरी! 2021 में बढ़ेगी सैलरी, मिलेगा बोनस, नौकरियों की होगी बहार
2020 में महामारी से प्रभावित कर्मचारियों को, जिन्होंने अपनी नौकरी को बरकरार रखा है। उन्हें वेतन वृद्धि और बोनस नहीं मिले। हालांकि कुछ कंपनियों ने थोड़ा-बहुत सैलरी हाईक और बोनस दिए थे। हालांकि 2021 में अधिकांश कंपनियां वेतन में बढ़ोतरी करने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही पिता की कब्र पर फूल चढ़ाने और फातिहा पढ़ने पहुंचे मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए। हैदराबाद पहुंचते ही सबसे पहले सिराज अपने दिवंगत पिता की कब्र पर पहुंचे। जिनका इंतकाल आईपीएल के बाद उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचते ही हो गया था। पढ़ें पूरी खबर
सलमान से टकराएंगे जॉन अब्राहम, ईद पर राधे के सामने रिलीज होगी सत्यमेव जयते 2
इस बार ईद एक बार फिर सलमान खान वाली होने जा रही है लेकिन उन्हें जॉन अब्राहम से टक्कर मिलने जा रही है। हाल ही में सलमान खान ने घोषणा की कि उनकी फिल्म 'राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' ईद 2021 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खबर ये थी कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।