नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी धुआंधार प्रचार अभियान के बीच बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है, जिसे 'संकल्प-पत्र' नाम दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परबीर सिंह के 'वसूली' के आरोपों पर अब शरद पवार ने अपनी बात रखी है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 20 मार्च) के प्रमुख समाचार :
पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानें बड़े-बड़े ऐलानों के बारे में
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। इस मौके पर शाह ने कहा, 'हमने अपने घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' कहने का फैसला किया है। 'पढ़ें पूरी खबर
तमाम मोर्चे फतेह करने वाले राम माधव की हुई RSS में वापसी, कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक निभाया 'अहम रोल'
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव की अपने मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में वापसी हो गई है उनकी वापसी करीब 6 साल बीजेपी संगठन में रहने के बाद हुई है, आरएसएस की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में माधव को संघ में वापस लाने की घोषणा की गई। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना का कहर; राजस्थान के इन 8 शहरों में लगेगा नाइट कर्फ्यू, विजिटर्स पर लागू होगा ये नियम
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसी के चलते राज्य सरकारें नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन जैसे फैसले करनी लगी हैं। राजस्थान सरकार ने भी 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है, जो अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ हैं। पढ़ें पूरी खबर
परमबीर सिंह का 'लेटर बम', अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों पर क्या बोले शरद पवार?
पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, इसके बाद से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग होने लगी है वहीं इस मामले पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेस की। पढ़ें पूरी खबर
होली अपनों के साथ मनाएं, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें ये लिस्ट
होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई जोड़े स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है उत्तर रेलवे होली पर ने 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। रेलवे के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि इससे त्यौहार के मौके पर घर जानें की इच्छा रखने वालों को परेशानी नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर
कट्टरपंथियों के दबाब में झुके तुर्की के राष्ट्रपति! महिलाओं के इस मुद्दे को लेकर हो रहा जबरदस्त विरोध
महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय समझौते से तुर्की को बाहर हो गया है। इसके बाद से तुर्की में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के इस फैसले को लेकर विरोध जताने वालों में महिलाएं हैं, जो बड़ी संख्या में इस्तांबुल की सड़कों पर उतरीं। पढ़ें पूरी खबर
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर किया पलटवार, आईपीएल 2021 में खेलने के फैसले को ऐसे सही ठहराया
स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने दावा किया कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के उनके फैसले को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गलत तरीके से पेश किया। बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दावेदारी में नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर
शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा, जानिए कौन हैं दुल्हन
प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर हरमन बावेजा शादी के बंधन में बंध गए हैं। हरमन बावेजा ने कोलकाता में साशा रामचंदानी के साथ सात फेरे लिए हैं। शिल्पा शेट्टी ने हरमन बावेजा की शादी की पहली फोटो शेयर की है। हरमन और साशा की ये शादी आनंद कारज से हुई। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।