नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीरो सर्विलांस से पता चला है कि दिल्ली के 11 जिलों में से 8 जिलों में कोरोना का प्रसार ज्यादा है। इसके साथ ही कानूनी लड़ाई में सचिन को 24 जुलाई तक राहत मिल गई है। लेकिन बाढ़ की वजह से पूर्वोत्तर भारत खासतौर से असम में हालात गंभीर है, तो चीन को अमेरिका ने सलाह और चेतावनी दी है। इस बीच अनुराग कश्यप ने कगना रनौत को सीख दी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 20 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
सीरो सर्विंलांस से मिली जानकारी, दिल्ली के इतने जिले सबसे अधिक प्रभावित पूरे देश में आंकड़ा 11.25 के करीब
क्या राजधानी दिल्ली कोरोना के खतरे से बाहर आ रही है या खतरा बरकरार है, दरअसल यह सवाल बहुत जटिल है, हम सबका साझा दुश्मन यानि कोरोना वायरस अपने रूप को बदल रहा है और घात लगाकर हमला कर रहा है। लेकिन जिस तरह से हर दिन कोरोना के पॉजिटिव केस में गिरावट दर्ज की गई है और एक सकारात्मक संकेत है। इस बीच दिल्ली में कोरोना के प्रसार के संबंध में सीरो सर्वे कराया गया था जिसका मकसद यह पता करना था कि कौन से इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। देश में कोरोना के केस 11लाख के पार हैं को राजधानी दिल्ली में यह संख्या सवा लाख के पार है पढ़ें पूरी खबर
गहलोत बनाम पायलट: हाई कोर्ट से पायलट और 18 विधायकों को 24 जुलाई तक की मिली राहत
राजस्थान हाई कोर्ट ने सचिन पायलट और उनके खेमे के 18 अन्य विधायकों को थोड़ी राहत दी है। कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा के स्पीकर से अयोग्यता नोटिस पर विधायकों के खिलाफ 24 जुलाई तक कोई कार्रवाई न करने के लिए कहा है। इससे पायलट खेमे को थोड़ी राहत मिली है। इस बीच, सूत्रों का कहना है कि आज शाम गहलोत ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है और इस बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के बारे में चर्चा हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर
Amarnath Yatra Cancelled: कोरोना महामारी के चलते इस साल रद्द की गई अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालू वर्चुअल तरीके से कर सकेंगे दर्शन
कोविड-19 महामारी के बीच अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। कोरोना के प्रकोप के चलते ये फैसला लिया गया है। देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में आज अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इससे पहले अटकलें थीं कि यात्रा 20 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर
Assam Flood: असम में बाढ़ से हाहाकार, संयुक्त राष्ट्र संघ ने मदद के बढ़ाए हाथ
असम में बाढ़ (Assam Flood) के कारण लाखों लोग बेघर हो गए हैं और 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN) के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमारे मानवीय कार्यों के लिए हमारे सहयोगियों ने बताया है कि भारत में असम और पड़ोसी देश नेपाल में मानसून की बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण करीब 40 लाख लोग बेघर हो गए हैं और 189 लोगों की जान गई है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर का बड़ा बयान, तनाव बढ़ाने से बाज आए चीन
चीन के संबंध में अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान आया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर( Mark T Esper) ने कहा कि आप जितने छोटे मुल्क होंगे, आपकी बाह मरोड़ी जाएगी। चीनी सेना पीएलए अपने आसपड़ोस के इलाके में माहौल को अस्थिर कर रहा है। हमारे जंगी जहाज दक्षिण चीन सागर और इंडो पैसिफिक सागर में विश्व यूद्ध 2 के बाद से ही हैं। हम अपने दोस्तों की संप्रभुता का न सिर्फ सम्मान करते हैं बल्कि हिफाजत भी करते हैं। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2020: कब और कहां होगा आईपीएल 2020? संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने दिए सभी जवाब
टी20 विश्व कप के टलने से पूर्ण आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है जिसे देखते हुए टूर्नामेंट की संचालन परिषद (जीसी) अगले एक सप्ताह या 10 दिनों के अंदर बैठक कर आगे की योजना को तैयार करेगी। इस बात की संभावना अधिक है कि आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा।कोविड-19 के कारण आईपीएल को अपने तय समय पर नहीं खेला जा सका था। पढ़ें पूरी खबर
Working hour increasing case : ओवरटाइम का भुगतान करके ही बढ़ाए जा सकते हैं काम के घंटे
केंद्र के टॉप अधिकारियों ने सोमवार को एक पार्लियामेंटरी पैनल को बताया कि ओवरटाइम का भुगतान किए बिना एक दिन में आठ घंटे से अधिक काम नहीं लिया जा सकता है। गौर हो कि कुछ राज्यों ने श्रम कानूनों को कमजोर करने की कोशिश की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के टॉप अधिकारियों ने सोमवार को बीजेडी के सांसद भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में मजदूरी पर बनी पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमिटी को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
अनुराग कश्यप बोले 'बेसिर पैर की बात' कर रही हैं कंगना रनौत, 'क्वीन' एक्ट्रेस ने कहा- ये हैं मिनी महेश भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत, नेपोटिज्म और बॉलीवुड में गुटबाजी पर भी अपने राय रखी। उन्होंने साथ ही तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी अभिनेत्रियों को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताकर विवाद खड़ा कर दिया। कंगना के इस इंटरव्यू से मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप नाखुश हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट जरिए अपनी नाराजगी का इजहार किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।