Hindi Samachar, News, 22 मार्च: चिंता बढ़ा रहा कोरोना का कहर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा

देश
Updated Mar 22, 2021 | 19:21 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 22 मार्च: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। आज 46,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस हैं। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
22 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: देश में कोरोना की हालत दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों के उपायों के बायजूद कोरोना के नए मामलों का बढ़ना जारी है। वहीं 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज हो गई है। बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड सुशांत स‍िंह राजपूत की फिल्‍म 'छ‍िछोरे' को म‍िला है। इसके अलावा लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर रही है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 22 मार्च) के प्रमुख समाचार :

महाराष्ट्र समेत इन राज्यों ने बढ़ाई है चिंता, डिटेल में समझें कहां किस तरह बढ़ रहे केस

देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर चिंताएं बढ़ाने लगा है। अभी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। कुछ अन्य राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे बनी बेस्ट फिल्म, कंगना रनौत को चौथी बार नेशनल अवॉर्ड

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज हो गई है। कोरोना महामारी के कारण इसबार समारोह में लगभग एक साल की देरी हुई है। हर साल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 3 मई को आयोजित किया जाता है हालांकि पिछले साल महामारी के मद्देनजर इसे टाल दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा से पास हुआ वो बिल जिसे लेकर भड़की हुई है केजरीवाल सरकार, क्या कम हो जाएंगी दिल्ली सरकार की ताकतें?जानें

लोकसभा से राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन संशोधन विधेयक (GNCTD) पास हो गया है। दिल्ली सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें उपराज्यपाल की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र ने राज्यों से कहा- कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच बढ़ाया जाए गैप, अब इतने दिन बाद लगेगी दूसरी डोज

केंद्र ने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाने के लिए कहा है। दो विशेषज्ञ पैनलों की सिफारिश के आधार पर पहली डोज और दूसरी डोज के बीच गैप को 6-8 सप्ताह करने को कहा गया है। ढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र होगी 21 साल, सरकार नहीं चलाएगी शराब की दुकानें

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में महत्तवपूर्ण  बदलाव किए हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब पीने के लिए कानूनी उम्र अब 21 वर्ष होगी। इससे पहले शराब पीने की न्यूनतम आयु दिल्ली में 25 वर्ष थी। पढ़ें पूरी खबर

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में जमी बर्फ को पिघला रहा घाड़ी का यह देश : रिपोर्ट

पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के तेवरों में आए बदलाव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक-दूसरे के प्रति तल्खी रखने वाले देशों के सुर अचानक से नरम होने पर हैरानी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? कप्‍तान विराट कोहली ने कर दिया खुलासा

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्‍या पर भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने पुष्टि कर दी है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पार्टनर कौन होगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पुणे में खेला जाएगा पहला वनडे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर