नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र में वर्चुअल माध्यम से 'हर घर नल योजना' का शुभारंभ किया वहीं जैव-आतंकवाद से निपटने के लिए बनेगा कानून, नगरौटा मुठभेड़ में सामने आए सबूतों से पता चला है कि जैश के आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे। हाथरस केस के सभी आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ-ब्रेन मैपिंग टेस्ट, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 22 नवंबर) के प्रमुख समाचार :
जैव-आतंकवाद से निपटने के लिए बनेगा कानून!
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कई तरह की 'कॉन्सपिरेसी थ्योरी' के बीच संसदीय समिति ने इस पर जोर दिया है कि सरकार को जैव-आतंकवाद से निपटने के लिए प्रभावी कानून बनाने चाहिए।
पढ़ें पूरी खबर-
पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में भी यूपी ने विकास की रफ्तार धीमी नहीं होने दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी सरकार ने कोरोना काल में भी विकास कार्यों की रफ्तार धीमी नहीं होने दी, यह खुद में बहुत बड़ी बात है। लाखों प्रवासियों को घर पहुंचाने के साथ-साथ उनको रोजगार उपलब्ध कराया। पढ़ें पूरी खबर-
Nagrota encounter: सामने आए सबूत- पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे जैश के आतंकी
नगरोटा मुठभेड़ मामले की जांच के बाद नए सबूतों से पता चलता है कि एनकाउंटर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के चार आतंकवादी पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थे। पढ़ें पूरी खबर-
हाथरस केस के सभी आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ-ब्रेन मैपिंग टेस्ट
हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले के चार आरोपी जो कि अलीगढ़ जेल में बंद हैं, उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों की एक टीम द्वारा पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए गुजरात के गांधीनगर ले जाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
Govinda- Krushna: कृष्णा की बातों पर मामा गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी
अभिनेता गोविंदा ने अपने भतीजे, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की अपने ऊपर की गईं हालिया टिप्पणियों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 'द कपिल शर्मा शो' में अतिथि के रूप में आए मामा गोविंदा के एपिसोड में प्रदर्शन नहीं करें। पढ़ें पूरी खबर-
40 साल की उम्र में फिर कमान संभालेंगे शाहिद अफरीदी
कई बार स्थगित हो चुकी श्रीलंका क्रिकेट की लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 का आखिरकार होने जा रहा है। यह लीग 26 नवंबर से शुरू होगी और 16 दिसंबर तक चलेगी। तीन सप्ताह तक हम्बनटोटा में खेले जाने वाले इस टी20 टूर्नामेंट में पांच फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं। पढ़ें पूरी खबर-
केबल सही करने आए शख्स ने की डॉक्टर की हत्या, बच्चों पर भी हमला
पुलिस ने आगरा में शुक्रवार को एक दंत चिकित्सक की गला रेतकर कथित रूप से हत्या करने के मामले के आरोपी को घटना के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने चिकित्सक निशा सिंघल की आठ साल की बेटी एमिशा और चार साल के बेटे अद्वय पर भी चाकुओं से वार किया। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।