Aaj Ki Taza Khabar, 22 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News,22 जुलाई 2020: देशभर में कोरोना के मामले 12 लाख के करीब हैं तो चीन की नीति और नीयत संदेह के घेरे में है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

aaj ki taza khabar 22 nd july 2020 evening news bulletin in hindi
22 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली:  कोरोना के बढ़ते मामलों के आंकड़े 12 लाख के करीब हैं तो चीन की नीति और नीयत संदेह के घेरे में है। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अतिथियों की संख्या तय कर दी गई है इसके साथ ही देश का आधा हिस्सा बाढ़ का सामना कर रहा है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 20 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

देशभर में कोरोना के मामले 12 लाख के करीब, मणिपुर में आज से 14 दिन के लिए लॉकडाउन


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना सामनेन आ रहे नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 12 लाख के करीब पहुंच गए हैं, जबकि भारत इस घातक संक्रामक रोग से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर बना हुआ है।  पढ़ें पूरी खबर

चीन के मन में क्या? सहमति के बाद भी पीछे नहीं हट रही PLA, एलएसी पर 40 हजार सैनिकों का जमावड़ा

चीन पर भरोसा करना खुद को धोखे में रखने जैसा है, यह बात ऐसे ही नहीं कई गई है। चीन की नीति एवं नीयत ही ऐसी ही कि उसकी बातों और वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत में तनाव वाले इलाकों से अपनी सेना पीछे हटाने पर सहमत होने के बावजूद चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एलएसी पर गतिरोध कम करने के लिए तैयार नहीं दिख रही। पढ़ें पूरी खबर

राम मंदिर भूमि पूजन में 150 अतिथि होंगे शामिल, सभी मुख्यमंत्रियों को भेजा जाएगा न्यौता

आस्था की इमारत(राम मंदिर) की नींव रखने के लिए तिथि मुकर्रर हो चुकी है। पांच अगस्त का दिन इसके लिए तय और अभिजित मुहुर्त में 32 सेकेंड के अंदर नींव के अंदर चांदी की पांच ईटों को रखने का संपन्न होगा। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को न्यौता भेजा गया है। राम मंदिर भूमिपूजन के लिए अतिथियों की कितनी संख्या होगी इससे भी पर्दा हट चुका है।  पढ़ें पूरी खबर

Bihar: तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला, कोरोना-बाढ़ संकट के बीच लापता हो गए हैं सीएम

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को दरभंगा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में संकट के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लापता हो गए हैं। राज्य में बाढ़, कानून-व्यवस्था और कोविड-19 की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।' पढ़ें पूरी खबर

देश में जून अंत में थी 20.14 लाख रजिस्टर्ड कंपनियां, जिसमें 7.4 लाख से अधिक बंद

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में जून अंत तक कुल रजिस्टर्ड कंपनियों की संख्या 20 लाख से ऊपर निकल गई जबकि इसमें से 7.4 लाख से अधिक कंपनियां विभिन्न कारणों से बंद हो गई। कार्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 30 जून की स्थिति के अनुसार 12.15 लाख से कुछ अधिक कंपनियां कामकाज कर रही थीं, सक्रिय थी। आमतौर पर सक्रिय कंपनियों से तात्पर्य उन कंपनियों से होता है जो कि मंत्रालय को जरूरी दस्तावेज और सूचनायें नियमित रूप से देती रहतीं हैं। पढ़ें पूरी खबर

बीसीसीआई की संविधान संशोधन की अपील पर दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को बीसीसीआई की उस याचिक की सुनवाई के लिए राजी हो गया है जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को कूलिंग ऑफ पीरियड के प्रावधान के बावजूद कार्यकाल पूरा करने की अनुमति देने के लिए बीसीसीआई के संविधान में संशोधन करने की मांग की गई है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और एन नागेश्वर राव की सदस्यता वाली दो सदस्यीय पीठ ने याचिक को मंजूर करते हुए दो सप्ताह बाद सुनवाई करने का बात कही है। पढ़ें पूरी खबर

डांस रियेलिटी शो 'नच बलिए 10' को प्रॉड्यूस करेंगे करण जौहर, सलमान खान ने पीछे खींचा हाथ!

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्ममेकर और प्रॉड्यूसर करण जौहर को नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर लगाता निशाना बनाया जा रहा है। सुशांत के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि करण डांस रियलटी शो 'नच बलिए 10' को प्रॉड्यूस कर सकते हैं। मालूम हो कि शो के  पिछले सीजन को सुपरस्टार सलमान खान ने प्रॉड्यूस किया था। रिपोर्ट की मानें तो चैनल और करण जौहर की बातचीत जारी है और जल्द ही मुहर लग सकती है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर