नई दिल्ली: कोरोना के मामले 12 लाख के पार हो चुके हैं और दक्षिण के राज्यों खासतौर से तमिलनाडु में बढ़ोतरी हुई है। इन सबके बीच भारतीय फौज में महिला अफसरों को स्थाई कमीशन मिलने का रास्ता साफ हो चुका है। इसके साथ ही राजस्थान राजनीतिक संकट में अशोक गहलोत कैंप को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 20 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
बड़ी खुशखबरी! अब महिला ऑफिसरों को भी सेना में मिलेगा स्थाई कमिशन, मोदी सरकार ने जारी किया आदेश
भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा कि सरकार ने बल में महिला अधिकारियों (women officers) को स्थायी कमीशन (permanent commission) देने के लिये आदेश जारी कर दिया है। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि सरकारी आदेश से सेना में बड़ी भूमिकाओं में महिला अधिकारियों की भागीदारी का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा, 'यह आदेश भारतीय सेना के सभी 10 अंगों में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का निर्देश देता है। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के मामले 12 लाख के पार, दक्षिण के राज्यों पर कहर
पश्चिम बंगाल सरकार ने अगस्त तक सप्ताह में दो दिन पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस बीच, दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 15 मिलियन तक पहुंच गई है। इस महामारी की सबसे ज्यादा गिरफ्त में अमेरिका उसके बाद ब्राजील फिर भारत है। कई देशों में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस दिशा में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के टीका पर दुनिया भर की नजरें लगी हैं। पढ़ें पूरी खबर
Rajasthan Crisis: सुप्रीम कोर्ट से गहलोत कैंप को झटका, हाई कोर्ट के फैसले पर रोक नहीं
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत से फिलहाल सचिन पायलट और बागी 18 विधायकों को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 27 जुलाई को होगी। कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट को शुक्रवार को अपना फैसला सुनाने का आदेश दिया है।वहीं, स्पीकर का पक्ष रखते हुए कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि स्पीकर के फैसले पर हाई कोर्ट अभी दखल नहीं दे सकता। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर AIMIM नेता ने उठाए सवाल, कोरोना तो सबके लिए है
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता इम्तियाज जलील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे पर सवाल उठाए हैं। सांसद ने कहा है कि सरकार ने मु्स्लिमों से वर्चुअल बकरीद मनाने के लिए कहा है जबकि पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने अयोध्या जाने वाले हैं। मीडिया से बातचीत में इम्तियाज ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने दिशानिर्देश जारी किया था। हम लोग पिछले चार महीनों से इन दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
चीन-अमेरिका तनाव चरम पर, डोनाल्ड ट्रंप बोले- अन्य दूतावासों को भी किया जा सकता है बंद
अमेरिका-चीन के बीच टकराव चरम पर है। चीन से ह्यूस्टन स्थित अपना वाणिज्यदूतावास बंद किए जाने को कहे जाने के बाद अब अमेरिका ने इसके संकेत भी दिए हैं कि आने वाले दिनों में चीन के अन्य राजनयिक मिशन को भी बंद किया जा सकता है। वहीं चीन ने अमेरिका के कदमों को एकतरफा बताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों का उल्लंघन भी बताया है। माना जा रहा है कि चीन जल्द ही इस पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है और वुहान स्थित अमेरिकी वाणिज्यदूतावास को बंद करने का आदेश दे सकता है। पढ़ें पूरी खबर
इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने सबसे पहले दी सहमति, आईपीएल खेलने के लिए खिलाड़ियों को NOC देगा
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अनुबंधित अपने सभी छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा (एनओसी) लेकिन बोर्ड ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों को लेकर स्वयं ही सतर्कता बरतनी होगी। आईपीएल में न्यूजीलैंड के जो छह खिलाड़ी खेलेंगे उनमें किंग्स इलेवन पंजाब के जिमी नीशाम, कोलकाता नाइट राइडर्स के लॉकी फर्ग्युसन, मुंबई इंडियन्स के मिशेल मैकलेनाघन और ट्रेंट बोल्ट, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन और चेन्नई सुपरकिंग्स के मिशेल सेंटनर शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
E-bill scheme : कंपनियों के लिए ई-बिल योजना 1 अक्टूबर से, जानिए डिटेल
सरकार एक नई जीएसटी ई-इनवॉइस या ई-बिल योजना अधिसूचित करने जा रही है। इसके जरिये 500 करोड़ रुपए या इससे अधिक के कारोबार वाली कंपनियां एक अक्टूबर से सरकार के केंद्रीयकृत पोर्टल से सभी बिल निकाल सकेंगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पहले इसके लिए कारोबार की सीमा 100 करोड़ रुपए थी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के प्रधान आयुक्त (जीएसटी) योगेंद्र गर्ग ने गुरुवार को उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा कि मौजूदा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की प्रणाली को नई प्रणाली के प्रस्तावित फीचर्स को जोड़कर और बेहतर किया जा सकेगा। पढ़ें पूरी खबर
नगमा पर कंगना रनौत का पलटवार, बोलीं- आदित्य पंचोली नहीं थे बॉयफ्रेंड, जबरन कराया ऋतिक संग काम
बॉलीवुड अदाकारा नगमा ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत पर निशाना साधा तो कंगना रनौत की टीम ने उन पर करारा पटलवार किया और हर आरोप का अलग अलग जवाब दिया। नगमा ने नेपाटिज्म के मसले पर कंगना रनौत पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने कंगना पर छह आरोप लगाते हुए लिखा कि कंगना दीदी का पूरा करियर नेपोटिज्म के पिलर पर खड़ा है। इन आरोपों में आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन और महेश भट्ट संग काम करने को लेकर सवाल उठाया गया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।