नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर साढ़े चार लाख से अधिक हो गया है, जबकि इस घातक संक्रमण से 14 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं।भारत और चीन बीच राजनयिक वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा की वहीं IMA पोंजी घोटाले में रिश्वत के आरोपी IAS अफसर का शव घर में मिला है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-
कोरोना वायरस समाचार 24 जून : कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर साढ़े चार लाख से अधिक 14 हजार की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत जहां दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है, वहीं, देश में इस घातक संक्रमण से अब तक 14 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर यहां साढ़े चार लाख से अधिक हो गए हैं। पढ़ें अपडेट्स-
पूर्वी लद्दाख में तनाव पर भारत-चीन के बीच बातचीत, LAC के सम्मान पर दिया जोर: विदेश मंत्रालय
भारत और चीन बीच राजनयिक वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। भारतीय पक्ष ने पूर्वी लद्दाख में हुए हालिया घटनाक्रम पर अपनी चिंता से चीन पक्ष को अवगत कराया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के साथ राजनयिक वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प का मुद्दा उठाया। पढ़ें पूरी खबर-
IAS Vijay Shankar: IMA पोंजी घोटाले में रिश्वत के आरोपी IAS अफसर का शव घर में मिला
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी बीएम विजय शंकर के अपने आवास पर मृत पाए जाने के बाद यहां प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। करोड़ों रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में रिश्वत के आरोपी विजय शंकर का शव दक्षिण बेंगलुरु के जयानगर स्थित उनके आवास पर मिला। उनके घर में पत्नी और दो बेटियां हैं, जो इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पढ़ें पूरी खबर-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आखिर हिंदुओं को मिलेगा 'मंदिर' कर सकेंगे इत्मीनान से पूजा-पाठ
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले हिंदू समुदाय को आखिरकार अब एक सुव्यवस्थित मंदिर मिल जाएगा, जिससे वह शहर में ही पूजा-पाठ कर सकेंगे और उन्हें अपने धार्मिक अनुष्ठानों के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। मंदिर के साथ ही हिंदू समुदाय को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट भी नसीब हो सकेगा। पढ़ें पूरी खबर-
Covid-19 की वजह से एक और क्रिकेट सीरीज हुई स्थगित, आईसीसी ने दी जानकारी
कोरोना वायरस ने इस समय दुनिया भर में इस कदर खौफ फैलाया हुआ है कि लॉकडाउन में रियायतें मिलने के बावजूद लोग तमाम गतिविधियां शुरू करने से पहले सौ बार सोच रहे हैं। खेल गतिविधियां भी लंबे समय से ठप्प हैं लेकिन धीरे-धीरे इसे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
Sushant Singh Rajput Suicide: सुशांत सिंह राजपूत की सामने आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पता चला मौत का कारण
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस को फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है। 14 जून को सुशांत ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ और उनके ऑर्गन जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए। तब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह Asphyxia बताई गई। एस्फिक्सिया तब होता है जब आपके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती है। पढ़ें पूरी खबर-
चाय में कम थी चीनी तो पत्नी पर भड़क उठा शख्स, फिर बेरहमी से कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने उसे कम चीनी वाली चाय दी थी। इससे नाराज शख्स ने पहले तो पत्नी से लड़ाई की और फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।