नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के किसानों संग सीधा संवाद स्थापित किया और पूछा कि क्या किसी किसान की जमीन पर किसी व्यापारी ने कब्जा किया। उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं उनका मकसद कामयाब नहीं होगा। इसके साथ ही सुपर स्टार रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 24 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- नए कृषि कानूनों को लेकर झूठ फैलाए जा रह हैं, देश में एक भी मंडी बंद हुई है?
तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर करीब एक महीन से दिल्ली की सामाओं पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच आज (25 दिसंबर) पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अगली किस्त जारी की। उन्होंने एक बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। उसके बाद 6 राज्यों के किसानों के साथ बात की। पीएम-किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर किसान अपने अनुभव प्रधानमंत्री से शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर
मोदी सरकार किसानों को ‘थका दो और भगा दो’ की नीति पर काम कर रही - मिलेगा मुंहतोड़ जवाब ! कांग्रेस का करारा वार
किसान आंदोलन के 31वें दिन कांग्रेस ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर घेरेबंदी की। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी दुख इस बात का है कि जिन किसानों से आप कर रहे बर्बरता और बेवफाई हैं, उन्हीं की बदौलत आपके सिंहासन पर रौनक आई है। आज भाजपा उन्हीं किसानों को आतंकी, कुकुरमुत्ता, टुकड़े टुकड़े गैंग, गुमराह गैंग, खालिस्तानी बता रहे हैं और आप उनको बरगला रहे हैं। शर्मनाक है कि कृषि मंत्री ने अपने पत्र में किसानों को राजनैतिक कठपुतली तक कह दिया। पढ़ें पूरी खबर
किसान सम्मान निधि पर रार के बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर का निशाना, ममता सरकार से कभी जवाब नहीं दिया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह मेरे लिए चिंता की बात है कि पश्चिम बंगाल के किसान प्रधानमंत्री किसान निधि से लाभान्वित नहीं हो सके। राज्यपाल के रूप में, मैंने इस मुद्दे के बारे में मुख्यमंत्री से बार-बार संपर्क किया लेकिन मेरे किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया गया। पढ़ें पूरी खबर
अब मध्य प्रदेश की राजनीति में एंट्री लेने की तैयारी में ओवैसी, नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी AIMIM
मध्य प्रदेश की सियासत में आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम एंट्री कर सकती है। पार्टी ने इन चुनावों के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सर्वे कराने की रणनीति बनाई है पढ़ें पूरी खबर
अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह के नाम से जाना जाएगा कानपुर सर्किट हाउस, लगेगी भव्य प्रतिमा
ओजस्वी वक्ता एवं कवि, लेखक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। योगी सरकार ने कानपुर सर्किट हाउस का नाम अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह करने का फैसला किया है। आज यानि 25 दिसंबर से कानपुर सर्किट हाउस अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह के नाम से जाना जाएगा। इतना ही नहीं, इस परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
बॉक्सिंग डे टेस्ट: भारत ने की प्लेइंग XI की घोषणा, दो युवा करेंगे डेब्यू
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में टीम इंडिया की कोशिश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी केदूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने की होगी। टीम इंडिया दो युवा खिलाड़ियों शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका दे रही है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर के रूप में रिद्धिमान साहा पर रिषभ पंत को तरजीह दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
गंभीर ने लगाई टीम मैनेजमेंट की फटकार, कहा-इन दो खिलाड़ियों के साथ नहीं हो रहा सही व्यवहार
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेयिंग इलेवन का ऐलान किए जाने के बाद आड़े हाथों लिया है। गंभीर ने कहा है कि टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ी को असुरक्षित महसूस करने को मजबूर कर दिया है। साथ ही उन्होंने टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत के रोटेशन को गलत बताया है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी बिगड़ी रजनीकांत की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें आज सुबह ब्लड प्रेशर में तेजी से उतार- चढ़ाव होने के चलते हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रजनीकांत पिछले करीब 10 दिन से हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सेट पर करीब 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।रजनीकांत की फिल्म के सेट पर कई लोगों के कोरोना की चपेट में आने के बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत का भी टेस्ट हुआ लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन वो तभी से आइसोलेशन में थे और उनकी सेहत का ध्यान रखा जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।