Hindi Samachar, News, 25 फरवरी: सोशल मीडिया-OTT प्‍लेटफॉर्म के लिए गाइडलाइंस जारी, भारत लाया जाएगा नीरव मोदी

देश
Updated Feb 25, 2021 | 19:28 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 25 फरवरी:  सरकार ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों तथा नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी मंचों का दुरुपयोग रोकने के लिए नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है। यहां पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar
25 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सोशल मीडिया मंचों का दुरुपयोग रोकने के लिए नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है। सरकार ने ओवर-द-टॉप (OTT) प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी की हैं। हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ अपना मुकदमा हार गया है। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और पिंक टेस्ट में टीम इंडिया दूसरे दिन ही जीत के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फरवरी में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 800 के करीब पहुंच गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 24 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

सरकार ने सोशल मीडिया से लेकर OTT तक के लिए बनाए सख्त नियम, जानिए कैसी है सरकार की नई गाइडलाइंस

भारत सरकार ने गुरुवार को सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए गाइडलाइन्स जारी की है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा प्रकाश जावडेकर ने मीडिया को संबोधित किया। नई गाइडलाइंस के दायरे में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्‍स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे- नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म आएंगे। पढ़ें पूरी खबर

PNB घोटाला मामला: ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का दिया आदेश 

हीरा व्यापारी और भगोड़ा नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की अदालत ने फैसला सुना दिया है। ब्रिटेन के जज ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। ब्रिटेन के जज ने कहा कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रारंभिक नजर में मामला बनता है। पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया जीत से केवल 38 रन दूर, दूसरे दिन ही खत्म हो जाएगा टेस्ट मैच

टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार को डे/नाइट टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। अक्षर पटेल (5 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्‍लैंड की दूसरी पारी 30.4 ओवर में केवल 81 रन पर सिमट गई और इस तरह टीम इंडिया को तीसरा टेस्‍ट जीतने के लिए 49 रन का आसान लक्ष्‍य मिला है। पढ़ें पूरी खबर

फरवरी में तीसरी बार बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम, पहुंचा 800 रुपए के करीब

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में फरवरी में तीसरी बार वृद्धि की गई है। सभी श्रेणियों के एलपीजी के दाम गुरुवार को 25 रुपए प्रति सिलेंडर और बढ़ गए हैं। इसमें सब्सिडी वाला सिलेंडर, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा इस्तेमाल में लाया जाने वाला सिलेंडर भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर

अश्विन ने सबसे तेज लिए 400 टेस्‍ट विकेट, अब हरभजन और कपिल से बस इतने कदम दूर

टीम इंडिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने टेस्‍ट करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। अश्विन सबसे तेज 400 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

समान लिंग विवाह को कानूनी मान्यता के लिए अर्जी, सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया ये जवाब

कानून के तहत समान लिंग विवाह को कानूनी मान्यता देने की याचिका पर केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दिया। केंद्र ने भारतीय परिवार प्रणाली की अवधारणा का हवाला देते हुए याचिका खारिज करने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

नए अंदाज में हो रही है प्राची देसाई की वापसी, OTT पर आ रही इस फ‍िल्‍म में न‍िभा रही हैं इंस्पेक्टर का क‍िरदार

प्राची देसाई वापस सिनेमा की ओर रुख किया वो भी एक शानदार तरीके से। मनोज वाजपेयी और अर्जुन माथुर के साथ अभिनय करने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री प्राची 'साइलेंस कैन यू हियर इट' में अपने डिजिटल डेब्यू के साथ स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस बार, हम पहली बार उनको पुलिस वाले के किरदार में देखेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर