Aaj ki Taza Khabar 25 November 2022: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि टिकट और किसी उम्मीदवार की खुदकुशी को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जाना चाहिए तो बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जो दल अपने आपको भ्रष्टाचार के खिलाफ नायक बताता था वहां क्या हो रहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन के खाने के मुद्दे पर सुनवाई हुई। अमित शाह गुजरात में चार रैली करने वाले हैं। श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब बार बार अपने बयान बदल रहा है। यही नहीं वो पॉलीग्राफ टेस्ट से पहले अपनी तबीयत खराब होने का बहाना भी बना रहा है। पढ़ें, ताजा और बड़ी खबरें:
गुजरात में चुनावी समर के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा है। शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को उन्होंने कहा कि गुजरात में पहले असामाजिक तत्व हिंसा में लिप्त होते थे। कांग्रेस उनका समर्थन करती थी, पर साल 2002 में "सबक सिखाने" के बाद अपराधियों ने ऐसी हरकतें बंद कर दीं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में "स्थाई शांति" कायम की।
Gujarat: 2002 में 'सबक सिखाने' के बाद...जब 2002 का जिक्र कर बोले अमित शाह, कांग्रेस को भी लपेटा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शराब घोटाला मामले में पहली चार्जशीट दायर की। जिसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। इसके बाद आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आबकारी नीति घोटाला 'फर्जी' है। सिसोदिया ने कहा कि इससे साफ है कि बीजेपी ने शराब घोटाले की कहानी बनाई और मेरे आवास पर छापा मारा।
शराब घोटाला मामले में CBI ने दायर की चार्जशीट, नहीं है मनीष सिसोदिया का नाम, केजरीवाल बोले- पूरा केस फर्जी है
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब हरियाणा के फरीदाबाद में जंगल में एक सूटकेस में शव के टुकड़े बरामद हुए हैं। हरियाणा पुलिस को संदेह है कि शव के टुकड़े श्रद्धा वालकर के हो सकते हैं। हरियाणा और दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।
श्रद्धा मर्डर केस में नया खुलासा, फरीदाबाद में एक सूटकेस में बरामद हुए शव के टुकड़े, हरियाणा और दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत समलैंगिक विवाह (Same-sex marriage) को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया क्योंकि उसने याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया।
समलैंगिक विवाह को मिलेगी कानूनी मान्यता? सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट
Times Now Summit 2022: विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने उन आरोपों पर, सवाल करते हुए कहा कि जो लोग भारत में लोकतांत्रित तानाशाही की बात करते हैं, उनसे यह पूछना चाहिए कि अगर सब कुछ फिक्स है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चुनावों में इतनी कड़ी मेहनत क्यों करते हैं। उन्हें तो चुपचाप बैठ जाना चाहिए।
अगर तानाशाही तो मोदी चुनावों में क्यों करते हैं मेहनत ? चीन से निपटने में 2 ऐतिहासिक चैलेंज -जयशंकर
आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम, योगी सरकार का फैसला
आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को मंजूरी दी गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार Cabinet) ने कैबिनेट की बैठक के बाद आगरा गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर प्रणाली(police commissioner system in को लागू होगा। पढ़ें पूरी खबर
फंदे पर लटका मिला AAP नेता का शव, BJP बोली- टिकटों की बिक्री लोगों को मौत के कगार तक पहुंचाएगी तो नहीं रहेंगे चुप
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज (Sandeep Bhardwaj) का शव उनके राजौरी गार्डन स्थित घर पर फंदे पर लटका मिला। गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली। आपको बता दें संदीप भारद्वाज AAP की ट्रेड विंग के सेक्रेटरी थे पुलिस को कोई सुसाइड नोट Note) बरामद नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
Shraddha Murder Case: दोस्तों ने कोर्ट को बताई Aftab के जुल्मों की कहानी, जांच टीम को जबड़ा से मिले बाल
श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। जांच टीम को जो जबड़ा बरामद हुआ है उसमें से कुछ बाल मिले हैं।बालों को पुलिस ने टेस्ट के लिए भेज दिया है। बड़ा सवाल ये है कि क्या ये जबड़ा श्रद्धा का है? ये DNA टेस्ट रिपोर्ट से जल्द साफ हो जाएगा। वहीं आफताब के दो दोस्तों के बयान भी पुलिस ने साकेत कोर्ट में दर्ज करवाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
UP के रामपुर में एक और 'आफताब'! मुस्लिम महिला को धर्म बदलना पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश के रामपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां मुस्लिम लड़की (Muslims) को धर्म बदलना भारी पड़ गया। पहले पति ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला का अपने ससुरास में थी तभी उसका पहला पति वहां पहुंचा और महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगा। महिला की सास और जेठानी को भी आरोपी ने जख्मी कर दिया। महिला का पहले पति से तलाक (Divorce) हो गया था जिसके बाद वो किशनपाल से शादी कर हिंदू (Hindu) बन गईं जो उसके पूर्व पति के लिए नागवार गुजरा। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पढ़ें पूरी खबर
BJP अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है, इन्होने पूरी प्लानिंग कर ली है: मनीष सिसोदिया
गुजरात विधानसभा चुनावकी तारीख नजदीक आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि गुजरात और दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में हार के डर से बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।