Hindi Samachar, News,26 मार्च: PM मोदी का बांग्‍लादेश दौरा, टाटा-मिस्त्री केस में SC का फैसला, पढ़ें अहम खबरें

Hindi Samachar, News, 26 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्‍लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। टाटा-मिस्त्री विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने महत्‍वपूर्ण फैसला सुनाया है। यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar
26 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्‍लादेश के दौरे पर हैं, जहां उन्‍होंने देश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित एक समारोह में शिरकत की। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को विस्‍तार दिया जा रहा है। टाटा-मिस्त्री विवाद में सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद रतन टाटा ने कहा कि यह हार जीत का मुद्दा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को UP की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 26 मार्च) के प्रमुख समाचार :

बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था: मोदी

दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर ढाका पहुंचे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया और 1971 में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटियों को गांधी शांति पुरस्कार सौंपा। पढ़ें पूरी खबर

Corona Vaccine : 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cowin एप ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

आपकी उम्र यदि 45 साल से यदि ज्यादा है तो आप कोरोना का टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार ने रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी। इसके लिए www.cowin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। आप एक अप्रैल या उसके बाद टीके के लिए अपना समय पा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

टाटा-मिस्त्री विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NCLAT का आदेश रद्द, रतन टाटा बोले- हार जीत का मुद्दा नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (26 मार्च) को एनसीएलएटी के 18 दिसंबर 2019 के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें सायरस मिस्त्री को टाटा  ग्रुप का दोबारा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश दिया गया था। रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह जीतने या हारने का मुद्दा नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

मुख्तार अंसारी को UP में किया जाएगा शिफ्ट, विश्वास बोले- लाने वाली गाड़ी यूपी पुलिस की होगी?

पंजाब की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब की रोपड जेल में बंद बाहुलबली विधायक मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते के भीतर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कवि और लेखक कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है। पढ़ें पूरी खबर

Nikita Tomar murder case: अब जेल में कटेगी निकिता के हत्‍यारों की उम्र, कोर्ट ने तौसीफ, रेहान को सुनाई सजा

निकिता तोमर मर्डर केस में फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मुख्‍य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्‍त रेहान को बुधवार (24 मार्च) दोषी करार दिया था। अब अदालत ने शुक्रवार को इस मामले में सजा का ऐलान किया है। कोर्ट ने दोनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी खबर

इमरान खान की इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर भड़के लोग, यूजर्स ने कहा-'यह गैर-जिम्मेदाराना' बर्ताव है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हैं। कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है लेकिन उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपनी मीडिया टीम के साथ बैठक कर रहे हैं। इस तस्वीर को मंत्री शिबली फराज ने ट्वीट किया है। तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इमरान खान की खिंचाई करते हुए उन्हें नसीहत दी है। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे तेज

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और लगातार चौथा अर्धशतक जमाया। इंग्‍लैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शिखर धवन के आउट होने के बाद चौथे ओवर में विराट कोहली क्रीज पर आए और एक छोर पर डटकर खेलते हुए 79 गेंदों में 66 रन की उम्‍दा पारी खेली। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत के लिए, अंकिता लोखंडे ने ठुकरा दी थीं हैप्पी न्यू ईयर और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में!

अपने हालिया इंटरव्यू में पवित्रा रिश्ता एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण-अभिनीत बाजीराव मस्तानी जैसी कुछ बड़ी फिल्मों को छोड़ दिया था, ताकि अभिनेता के करियर को समर्थन मिल सके। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर