Hindi Samachar, News, 26 नवंबर : निवार से तबाही, 26/11 की बरसी, पीएम मोदी का पुणे दौरा, पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar, News, 26 नवंबर 2020 : कोरोना वैक्‍सीन की समीक्षा के लिए PM मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्‍टीट्यूट का दौरा करने वाले हैं। किसानों का जोरदार प्रदर्शन प्रदर्शन हरियाणा में हुआ। पढ़ें दिनभर की खबरें:

aaj ki taza khabar 26 november 2020 evening news bulletin in hindi
26 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली : पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीन उत्पादन और वितरण तैयारी की समीक्षा के लिए 28 नवंबर को पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। तमिलनाडु, पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार से जानमाल की व्‍यापक क्षति हुई है। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्‍ली मार्च कर रहे किसानों का हरियाणा में जोरदार प्रदर्शन हुआ। 26/11 की बरसी पर जहां पीड़‍ितों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं आतंकियों ने कश्‍मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 26 नवंबर) के प्रमुख समाचार :

कोरोना वैक्सीन कैसे मिलेगी सबको, पुणे में समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, 100 देशों के राजनयिक भी पहुंचेंगे यहां

पीएम नरेंद्र मोदी वैक्सीन उत्पादन और वितरण तैयारी की समीक्षा के लिए 28 नवंबर को पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। बताया जा रहा है कि 100 देशों के राजदूतों का 4 दिसंबर को पुणे जाने का कार्यक्रम है, वे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और गेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का दौरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

तमिलनाडु, पुदुचेरी के तटीय इलाकों में निवार ने मचाई तबाही, गृह मंत्री अमित शाह बोले- दी जाएगी हरसंभव मदद

खतरनाक चक्रवाती तूफान निवार पुडुचेरी के पास तट को पार कर गया है और वह अब कमजोर हो गया है। लेकिन इस दौरान इसने तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई। गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। पढ़ें पूरी खबर

Farmers Protest: अंबाला, करनाल और कुरुक्षेत्र में जबरदस्‍त प्रदर्शन, दिल्ली मार्च कर रहे किसानों पर पानी की बौछार

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंजाब के किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। ये किसान केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत कथित तौर पर पुलिस अवरोधक लांघ कर हरियाणा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

26/11 की बरसी पर आतंकियों का कश्‍मीर में हमला, 2 CRPF जवान शहीद

श्रीनगर के बाहरी इलाके परिम्पुरा में गुरुवार को त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) पर आतंकवादियों द्वारा अचानकर किए गए हमले में दो सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पुरा इलाके के खुशीपुरा में अचानक से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर

ट्विटर ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का ट्वीट हटाया, बताया- नियम का उल्लंघन

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के उस ट्वीट को ट्विटर ने नियम का उल्लंघन बताते हुए हटा दिया है, जिसमें उन्होंने एक फोन नंबर साझा किया था और लालू प्रसाद यादव पर आरोप था कि इस नंबर से आरजेडी प्रमुख लालू यादव रांची की जेल से फोन कर रहे हैं और एनडीए के विधायकों को लालच दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

जेल से NDA विधायकों को ललचा रहे लालू! अब जीतन राम मांझी ने RJD प्रमुख पर लगाया गंभीर आरोप

बिहार में एनडीए विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर रिम्‍स में भर्ती लालू प्रसाद के कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद आरजेडी प्रमुख चौतरफा घिर गए हैं। इस बीच हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

7 साल का प्रतिबंध पूरा करके लौटने जा रहे हैं श्रीसंत, इस टूर्नामेंट में करेंगे वापसी

 भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत मैच फिक्सिंग के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद केरल क्रिकेट संघ (केसीए) द्वारा आयोजित स्थानीय टी20 टूर्नामेंट के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

'मुबंई डायरीज 26/11' का टीजर हुआ रिलीज, अगले साल रिलीज होगी मोहित रैना की सीरीज

साल 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले पर आधारित फिल्म ‘मुंबई डायरीज 26/11’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होगी। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर