Hindi Samachar, News, 27 दिसंबर: JDU ने नए अध्यक्ष बने आरसीपी सिंह, मोदी ने की मन की बात, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Dec 27, 2020 | 19:32 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 27 दिसंबर 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल की आखिरी 'मन की बात' की। वहीं नीतीश कुमार के करीबी विश्वासपात्र आरसीपी सिंह को जदयू का नया अध्यक्ष चुना गया हैं। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
27 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख 

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र आरसीपी सिंह को रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) का नया अध्यक्ष चुना गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 72वें और इस साल के आखिरी संस्‍करण में अपने विचार साझा किए। इसके अलावा मेलवर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ मजबूत कर ली। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 27 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

JDU में बड़ा उलटफेर, नीतीश कुमार की जगह RCP सिंह होंगे पार्टी के नए अध्‍यक्ष

बिहार में सत्‍तारूढ़ जेडीयू में बड़ा उलटफेर हुआ है। नीतीश कुमार की जगह अब आरसीपी सिंह पार्टी के नए अध्‍यक्ष होंगे। यह फैसला पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। पढ़ें पूरी खबर

PM Modi 'Mann Ki Baat': श्री गुरु गोविंद सिंह जी की शहादत को याद करने के साथ कश्मीर के 'केसर' का भी जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने बेहद पॉपुलर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' से देश की जनता को संबोधित किया। ये साल का आखिरी मन की बात रेडियो कार्यक्रम रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है, अगले साल अगली 'मन की बात' होगी। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले एकलौते खिलाड़ी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर आईसीसी अवार्ड्स में इतिहास रच दिया है। वो तीनों आईसीसी की दशक की तीनों फॉर्मेट की टीमों में जगह हासिल करने वाले एकलौत खिलाड़ी हैं। पढ़ें पूरी खबर

अजिंक्‍य रहाणे ने दूसरे टेस्‍ट में शतक जमाया, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने सामने से टीम का नेतृत्‍व करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शानदार शतक जमाया। रहाणे ने अपने टेस्‍ट करियर का 12वां शतक जड़ा। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मर्डर थी या हत्या? जल्द बताए CBI: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करते हुए 5 महीने हो गए, लेकिन यह खुलासा नहीं किया है कि अभिनेता हत्या की गई या उन्होंने आत्महत्या की। पढ़ें पूरी खबर

सिख धर्म से थे अमिताभ बच्चन के नाना सरदार खजान सिंह सुरी, बिग बी ने शेयर की तीन पीढ़ियों की फोटो

बिग बी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तीन पीढ़ियों की फोटो शेयर की है। फोटो में बिग बी, अमिताभ बच्चन के नाना और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने तीन फोटो का कोलाज शेयर किया है। पहली फोटो में अमिताभ बच्चन के नानाजी सरदार खजान सिंह सुरी हैं। पढ़ें पूरी खबर

देश में करीब 6 महीने बाद पहली बार 19 हजार से कम केस आए सामने, 279 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है जबकि सभी राज्यों में रिकवरी की दर 90 को पार कर गई है। देश में 6 महीने बाद पहली बार 19 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते चौबीस घंटे में 279 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर