Hindi Samachar, 27 अक्टूबर 2020: अनलॉक 5 की गाइडलाइंस 30 तक बढ़ीं, BECA पर लगी मुहर,पढ़ें दिनभर की खबरें

देश
रवि वैश्य
Updated Oct 27, 2020 | 20:19 IST

Hindi Samachar, News, 27 अक्टूबर 2020: अनलॉक 5 की गाइडलाइंस को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है, भारत-यूएस के बीच BECA पर लगी मुहर, रक्षा सहयोग और मजबूत करेंगे दोनों देश, पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

aaj ki taza khabar 27 October 2020 latest news in hindi india
27 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें  

Aaj ke samachar: गृह मंत्रालय ने 31 अक्टूबर तक लागू अनलॉक 5 की गाइडलाइंस को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है वहीं भारत-यूएस के बीच BECA पर लगी मुहर, दोनों देश रक्षा सहयोग और मजबूत करेंगे इसके अलावा केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के लिए भूमि कानून को मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 27 अक्टूबर) के प्रमुख समाचार :

Unlock 5 Guidelines: 31 अक्टूबर तक लागू होने वाली अनलॉक गाइडलाइंस अब 30 नवंबर तक लागू

गृह मंत्रालय ने 31 अक्टूबर तक लागू अनलॉक 5 की गाइडलाइंस को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इसमें कहा गया है कि सतर्कता के सथ अग्रसर। अनलॉक 5 के लिए दिशा निर्देश 30 सितंबर को जारी किए गए थे, जो कि अब 30 नवंबर तक लागू रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

India-US 2+2 dialogue: भारत-यूएस के बीच BECA पर लगी मुहर, रक्षा सहयोग और मजबूत करेंगे दोनों देश

भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार सुबह हैदराबाद हाउस में 2+2 वार्ता हुई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और रक्षा मंत्री मार्क एक्सपर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।पढ़ें पूरी खबर-

 J&K में अब कोई भी खरीद सकेगा जमीन, भूमि कानून हुआ अधिसूचित, उमर ने किया विरोध

केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के लिए भूमि कानून को मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। सरकार के इस कदम के बाद भारत के नागिरक इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अब जमीन खरीद सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

Hathras Gangrape Case:हाथरस केस में 'सुप्रीम' फैसला, यूपी से बाहर अभी ट्रायल नहीं लेकिन हाईकोर्ट करेगा निगरानी

हाथरस गैंगरेप केस की जांच के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि फिलहाल केस को ट्रायल के लिए दिल्ली से बाहर नहीं भेजा जाएगा। इसके साथ ही सीबीआई जांच की निगरानी को इलाहाबाद हाईकोर्ट के हवाले कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर परिवार के साथ जा सकते हैं भारतीय खिलाड़ी, सौरव गांगुली ने दिए संकेत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मेडिकल स्टाफ क्वारंटीन नियमों और आयोजन स्थल तथा राज्यों के बीच यात्राओं जैसे प्रमुख मुद्दों को हल करने के लिए बैठक में व्यस्त हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Anita Hassanandani ने प्रेग्नेंसी में शूट किया था Naagin-4 का क्लाइमैक्स, किसी को कानों कान नहीं हुई थी खबर

टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने आखिरकार कुछ टाइम पहले ही दुनिया को अपनी प्रेग्नेंसी से बारे में बताया है। लंबे टाइम से अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने साथ में अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी फैन्स को दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Ballabhgarh : कार में बैठने से मना किया तो मार दी गोली, परिवार का 'लव जिहाद' का दावा

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक 21 साल की लड़की को उसके स्कूल के बाहर कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार को बल्लभगढ़ के पास हुई। लड़की परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद स्कूल से बाहर निकली थी तभी उसे गोली मारी गई। पढ़ें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर