Aaj Ki Taza Khabar, 28 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

देश
ललित राय
Updated Aug 28, 2020 | 20:21 IST

Hindi Samachar, News, 28 अगस्त 2020: राजनीति,खेल और मनोरंजन की उन तमाम बड़ी खबरों को आप एक क्लिक में जान और समझ सकते हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

top news of august 28
28 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें 

28 August News:  सुशांत सिंह केस में आज एक अहम खबर सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत से जुड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही कोरोना 77 हजार से अधिक केस के साथ डराता रहा तो खेल के मैदान से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर नहीं है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 28 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

SSR Death Case Probe: सिद्धार्थ पिठानी- दीपेश सावंत सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार, ट्विस्ट-टर्न वाली जांच


सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच के दौरान सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। इस केस में अब सीबीआई मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है। लेकिन उससे पहले इस केस में नया मोड़ आ सकता है। बताया जा रहा है कि सुशांत के दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी और नौकर दीपेश सावंत ने सरकारी गवाह बनने की ख्वाहिश जताई है। अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब क्या है। पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबरः चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट

जिस बात का सभी को डर था, वही खबर अब सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक तेज गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को शुक्रवार से अपने कैम्प को शुरू करना था लेकिन अब उनके छह दिन के अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कुछ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही ये फैसला लिया गया। पढ़ें पूरी खबरि

रिकॉर्ड 77 हजार केस के साथ आंकड़ा 34 लाख के करीब, भारत में 2021 की पहली तिमाही में वैक्सीन की उम्मीद
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए। वहीं शुक्रवार तक 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.28 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

Bihar elections: कोरोना की वजह से नहीं टाले जा सकते बिहार विधानसभा चुनाव, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अर्जी


सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 (कोरोनावायरस) चुनाव स्थगित करने का आधार नहीं हो सकता, और उसने बिहार के कोरोना मुक्त होने तक विधानसभा चुनाव स्थगित कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।न्यायाधीश अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि कोविड-19 चुनाव स्थगित करने का आधार नहीं हो सकता है और अदालत चुनाव आयोग को यह नहीं बता सकती है कि इस मुद्दे पर क्या किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली- एनसीआर के कुछ इलाकों में हुई जबरदस्त बारिश, ग्रेटर कैलाश में बाढ़ जैसे हालात


दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर जबरदस्त बारिश हुई है। तेज हवाओं के बाद शुरू हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 जैसे इलाके में भारी बारिश के बाद सड़कों पर इस कदर पानी भर गया कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। वहीं नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के भी कई इलाकों में जलभराव जैसा स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई थी। पढ़ें पूरी खबर

शोपियां मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, पंच हत्या केस में दो के शामिल होने का शक


जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में चार अज्ञात आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया गया कि पहले आतंकियों की ओर से ही गोली चलाई गई है। पढ़ें पूरी खबर

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा, मीडिया को बताई वजह

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ( Shinzo Abe) ने शुक्रवार (28 अगस्त 2020) को घोषणा की कि वह स्वास्थ्य समस्याओं पर पद से इस्तीफा दे रहे हैं। आबे ने मीडिया को  बताया कि मैंने प्रधानमंत्री के पद से हटने का फैसला किया है। आबे ने बताया कि वह अल्सरेटिव कोलाइटिस की पुनरावृत्ति से पीड़ित थे जिसके कारण उन्हें पद के साथ-साथ अपने पहले कार्यकाल में भी इस्तीफा देना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

UDAN: उड़ान 4.0 योजना के तहत 78 नए हवाई रूटों को मिली मंजूरी, जानिए ये रूट्स हैं कौन-कौन 


क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के आम नागरिक के लिए उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई रूटों को मंजूरी दी है। इससे देश के दूरस्थ और क्षेत्रीय इलाकों से संपर्क (कनेक्टिविटी) को और बढ़ाया जाएगा। इन नए रूटों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में उत्तर पूर्वी क्षेत्र,पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है। उत्तर पूर्वी राज्यों में गुवाहाटी से तेजू, रूपसी, तेजपुर, पासीघाट, मीसा और शिलांग के हवाई मार्गों के साथ कनेक्टिविटी को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर