Hindi Samachar, News, 28 दिसंबर: सरकार ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया, कोहली को मिला बड़ा सम्मान

देश
Updated Dec 28, 2020 | 19:14 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 28 दिसंबर 2020: सरकार ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 किसान संगठनों को सभी प्रासंगिक मुद्दों पर अगले दौर की वार्ता के लिए 30 दिसंबर को बुलाया है। पढ़ें दिनभर की खबरें

Hindi Samachar
28 दिसंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: सरकार ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर गतिरोध समाप्त करने के लिए आंदोलन कर रही 40 किसान यूनियनों को 30 दिसंबर को बैठक के लिए बुलाया है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का दशक का शीर्ष सम्मान मिला है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन किया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 28 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

क्या खत्म होगा आंदोलन? सरकार ने 30 दिसंबर को 2 बजे किसानों को वार्ता के लिए बुलाया

सरकार ने आंदोलनकारी किसानों को 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे वार्ता के लिए विज्ञान भवन बुलाया है। किसानों ने बातचीत के लिए 29 दिसंबर की तारीख का प्रस्ताव दिया था। पढ़ें पूरी खबर

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने दिया ये बयान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए सोमवार का दिन बेहद खास साबित हुआ और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गौरवान्वित करने वाला लम्हा था जब आईसीसी ने उन्हें दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी ने दी देश को पहली ड्राइवरलेस मेट्रो की सौगात, दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को सौगात दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी लॉन्च किया। पढ़ें पूरी खबर

देश की 100वीं किसान रेल हुई रवाना, PM बोले-किसानों की आय बढ़ेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 100वीं किसान रेल को रवाना किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसान रेल को रवाना करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार कम खर्च में नए बाजार किसानों को उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। पढ़ें पूरी खबर

कृषि कानूनों की लड़ाई में मोबाइल टावरों का क्या कसूर? किसानों ने तोड़े 1411 टावर

नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच पंजाब में किसानों ने अब जियो के टावरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

ITR : इनकम टैक्स रिटर्न के लिए नया फीचर लॉन्च, फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से

समाप्त हुए वित्त वर्ष 2020 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 है। जिन व्यक्तियों को अपने अपने अकाउंट बुक की ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें इस वर्ष के अंत तक अपना रिटर्न दाखिल करना होगा। पढ़ें पूरी खबर

साल 2020 में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को झेलना पड़ा भारी नुकसान, हुआ इतने हजार करोड़ का घाटा

साल 2020 में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की शुरुआत जबरदस्त रही। अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर