नई दिल्ली: 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से किसान आंदोलन लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है। कई संगठनों ने हिंसा के बाद आंदोलन से नाम वापस ले लिया तो वही पर स्थानीय लोगों ने भी प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने को कहा है। गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों से गाजीपुर बॉर्डर खाली करने को कहा है। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ 17 राजनीतिक दलों ने 29 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार करने का फैसला किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 28 जनवरी) के प्रमुख समाचार :-
राकेश टिकैत ने आत्महत्या की दी धमकी, बोले-किसानों के साथ हो रहा है अत्याचार
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसान के साथ अत्याचार किया जा रहा है। कानूनों की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा। वो धरने वाली जगह को खाली नहीं करेंगे। पुलिस के साथ बीजेपी विधायक आए हैं, किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
क्या खत्म होने की कगार पर है किसान आंदोलन? गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिसफोर्स तैनात, जगह खाली करने के आदेश
क्या किसान आंदोलन खत्म होने की कगार पर है? दरअसल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन लगातार बैकफुट पर है। कई किसान संगठनों ने इस हिंसा के बाद आंदोलन वापस ले लिया, वहीं अब गाजियाबाद के डीएम ने प्रदर्शनकारियों को देर शाम तक गाजीपुर बॉर्डर छोड़ने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर
राष्ट्रपति के अभिभाषण का 17 राजनीतिक दल करेंगे बहिष्कार, कृषि कानून को बनाया मुद्दा
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन जारी है, यह बात अलग है कि 26 जनवरी की घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने आंदोलन से किनारा कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
अगले दो साल में इन 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी AAP, पंजाब छोड़ 5 राज्यों में होगा BJP से सीधा मुकाबला
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी आने वाले दो साल में छह राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इनमें से पांच राज्यों में उसका मुकाबला सीधे बीजेपी से होगा। पढ़ें पूरी खबर
Paytm का ऑफर, 31 जनवरी तक फ्री में ले सकते है LPG सिलेंडर, ऐसे करें बुकिंग
रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) पर ऑफर चल रहा है। आप 31 जनवरी 2021 तक फ्री में प्राप्त कर सकते है। इस ऑफर के तहत सिलेंडर बुक करने के बाद पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। यह शानदार ऑफर पेटीएम लेकर आया है। इस ऑफर से आप एक महीने का गैस फ्री में ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
अजिंक्य रहाणे ने खोला राज, गाबा में कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर को क्यों चुना?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को धमाकेदार अंदाज में टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ने खोला राज बताया चौथे टेस्ट में कुलदीप की बजाए क्यों दिया वॉशिंगटन सुंदर को मौका। पढ़ें पूरी खबर
क्यों बंद कर रहे हैं कॉमेडी शो? खुद कपिल शर्मा ने बताई ऑफ एयर जाने की असली वजह!
दर्शकों का चहेता द कपिल शर्मा शो जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है। इससे परेशान एक फैन ने जब सोशल मीडिया पर इस बारे में सवाल पूछा तो कॉमेडियन ने एक खुशखबरी सुनाते हुए इसका जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।