Hindi Samachar, 28 अक्टूबर 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 सीटों पर वोटिंग, पढ़ें दिनभर की खबरें

देश
रवि वैश्य
Updated Oct 28, 2020 | 19:54 IST

Hindi Samachar, News, 28 अक्टूबर 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 सीटों पर वोटिंग हुई वहीं राज्यसभा चुनाव से पहले यूपी में बीएसपी को बड़ा झटका लगा है, पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Hindi Samachar 28 October 2020 latest news in hindi india
28 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरें  

Aaj ke samachar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 सीटों पर वोटिंग हुई, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम को 6 बजे तक चली।वायु सेना को आने वाले पांच नवंबर को फ्रांस से तीन और राफेल मिल जाएंगे वहीं  9 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले यूपी में बीएसपी को बड़ा झटका लगा है, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 28 अक्टूबर) के प्रमुख समाचार :

बिहार इलेक्शन 2020 फेज 1वोटिंग: पहले चरण में 71 सीटों पर हुआ मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज 71 सीटों पर वोटिंग हुई। कोरोना काल में देश में ये पहला चुनाव है। वायरस को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम को 6 बजे तक चली। पढ़ें अपडेट्स-

Rajyasabha Election: चुनाव से ऐन पहले बीएसपी में विद्रोह !

9 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले यूपी में बीएसपी को बड़ा झटका लगा है। बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम के दस प्रस्तावकों में से 5 ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है. ऐसे में अब रामजी गौतम की उम्मीदवारी पर ही संकट खड़ा हो गया है।  प्रस्ताव वापस लेने वालों में से पांच लोगों ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। पढ़ें पूरी खबर-

Rafale : चीन-पाक की बेचैनी बढ़ाने फ्रांस से आ रहे 3 और राफेल, 5 नवंबर को करेंगे लैंड

दुनिया के बेहतरीन लड़ाकू विमान राफेल को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी भारतीय वायु सेना के लिए अच्छी खबर है। वायु सेना को आने वाले पांच नवंबर को फ्रांस से तीन और राफेल मिल जाएंगे। गत 29 जुलाई को पांच राफेल पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर-

PDP नेता का अजीब बयान- जम्मू-कश्मीर में बाहरियों के आने से बढ़ेंगे रेप, दिया ये तर्क

केंद्र सरकार ने कई कानूनों में संशोधन करके बाहर के लोगों के लिए जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इसके एक दिन बाद ही पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के एक नेता ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। पढ़ें पूरी खबर-

इस्लामोफोबिया के खिलाफ मुस्लिम देशों की एकजुटता चाहते हैं इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि मुस्लिम देश यूरोप में बढ़ते इस्लामोफोबिया के खिलाफ एकजुट हों, लेकिन वो चीन में उइगर मुसलमानों की स्थिति और अपने ही देश में अल्पसंख्यकों की बिगड़ती स्थिति का उल्लेख करने में विफल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

सुनील जोशी की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 सदस्यी भारतीय स्‍क्‍वाड का ऐलान किया। रोहित शर्मा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जहां चोट के कारण ड्रॉप कर दिया गया वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का सीमित ओवरों की टीम से पत्ता कट गया। पढ़ें पूरी खबर-

Bigg Boss 14 के मेकर्स और चैनल ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी

शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  द्वारा हाल ही में टीवी शो बिग बॉस-14 पर आपत्ति दर्ज की गई। शिवसेना के प्रताप सरनाईक और एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के खिलाफ मराठी भाषा का अपमान करने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। पढ़ें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर