नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ बीते दो महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन रहे किसानों का आंदोलन एक बार फिर तेज होता नजर आ रहा है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जताया है। इन सबके बीच संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया। विजय चौक पर आयोजित 'बीटिंग द रिट्रीट' के साथ ही चार दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 29 जनवरी) के प्रमुख समाचार :-
Economic Survey : निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, अगले वित्त वर्ष में 11% ग्रोथ का अनुमान
वर्ष 2021 का बजट सत्र आज से शुरू हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे 2020-21 लोकसभा में पेश कर दिया। 1 फरवरी 2021 को पेश किए जाने वाले बजट से पहले संसद के पटल पर रखी गई समीक्षा में अर्थव्यवस्था की स्थिति की विस्तार से जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर
इजरायली दूतावास के करीब कम तीव्रता का IED धमाका, अलर्ट जारी
इजरायली दूतावास के करीब एपीजे अब्दुल कलाम रोड और जिंदल हाउस के करीब कम तीव्रता का आईईडी धमाका हुआ है। बता दें कि धमाके की गहराई से जांच के लिए एनआईए की टीम मौके पर पहुंच रही है। धमाके मे ंकिसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
सिंघु बॉर्डर स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पत्थरबाजी, तलवार से पुलिसकर्मी पर हमला; SHO घायल
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज किसान प्रदर्शकारियों तथा स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी से जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में कर लिया है औऱ इसके लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह, रोशनी से जगमाया राष्ट्रपति भवन [Video]
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर आज (शुक्रवार, 29 जनवरी) 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया गया। इसे गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर देखा जाता है। यह समारोह सेना के अपने बैरक में लौटने का प्रतीक होता है। पढ़ें पूरी खबर
'एक इंच पीछे मत हटिए', किसानों के हाथ को कांग्रेस का साथ
किसान आंदोलन और बजट सत्र के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापल लेना चाहिए। दिल्ली में जिस तरह का माहौल बना हुआ है उसका सिर्फ एक ही समाधान है कि सरकार कानून को समाप्त करे। पढ़ें पूरी खबर
इन 8 कदमों से सुधरेंगे रिश्ते! जयशंकर की बातों को कितना मानेगा चीन
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं। सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है। निकट भविष्य में नई दिल्ली और बीजिंग के संबंधों में सुधार होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। फिर भी भारत इस पड़ोसी देश के साथ अपने संबंधों को लेकर निराश नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
INDvENG:चेन्नई में दो भारतीय अंपायर करेंगे टेस्ट डेब्यू, हुआ सीरीज के लिए पैनल का ऐलान
आईसीसी पैनल में शामिल भारत के तीन अंपायर इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अंपायरिंग करेंगे जबकि वीरेंदर शर्मा और अनिल चौधरी का टेस्ट प्रारूप में मैदान पर यह पदार्पण होगा। चौधरी और शर्मा आईसीसी अमीरात पैनल के सदस्य हैं। पढ़ें पूरी खबर
[VIDEO] Jeet ki Zid सीरीज के लिए यूं महीनों पैरा कमांडो के किरदार में जिए अमित साध, इंटरव्यू में किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता पुरी, काई पो चे फिल्म में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं! वह हाल ही में सेना पर आधारित एक वेब सीरीज 'जीत की जिद' में नजर आई हैं। अभिनेत्री इस दौरान अपने काई पो चे के सह-कलाकार के साथ दोबारा मिलीं! वेब सीरीज में उन्होंने अमित साध के साथ काम किया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।