Taza Khabar, 29 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 29 जून 2020 : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 5,5 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। इन सबके बीच भारत और चीन के बीच अहम बातचीत होने की उम्मीद है। पढ़ें प्रमुख खबरें:

aaj ki taza khabar 29 june 2020 evening news bulletin in hindi
29 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली :  देशभर में कोरोना के मामले अब 5.5 लाख के करीब पहुंच रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर इस वायरस के डंक को रोकने में जुटी हुई हैं तो दूसरी तरफ चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच राफेल विमानों के आने की उम्मीद बढ़ गई है तो दूसरी तरफ ईरान ने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। इसके साथ ही खेल और मनोरंजन की खबरों से भी रूबरू कराएंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया की आज (सोमवार, 29 जून) की प्रमुख खबरें : 

देशभर में कोरोना के मामले 5.5 लाख के करीब, हरियाणा को प्लाज्मा  थिरेपी की मिली अनुमति

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से 48 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से  5,48,318 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए हैं बताते हैं कि  3,21,723 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,10,120  हैं, ये वायरस देश में अभी तक 16,475 जानें ले चुका है पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, यहां जानें किस-किस की अनुमति मिली​

जिस तरह कोविड-19 मामलों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है, उसे देखते हुए महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार ने राज्यव्यापी तालाबंदी (Lockdown) को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले 31 मई को राज्य सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन के विस्तार का आदेश पारित किया था और अब लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

क्या अब खत्म होगा भारत-चीन सीमा विवाद? तीसरी कोर कमांडर स्तर की वार्ता कल लद्दाख के चुशूल में


सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की तीसरी वार्ता कल सुबह 10:30 बजे लद्दाख के चुशूल में होगी। सरकार के सूत्रों से ये जानकारी मिली है। इससे पहले दो राउंड की वार्ता वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चीनी साइड में मोल्डो में हुई हैं। 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। दोनों पक्षों के बीच पिछली दो कोर कमांडर स्तरीय बैठकें 6 जून और 22 जून को हुईं। पढ़ें पूरी खबर

27 जुलाई तक भारत को फ्रांस से मिल सकते हैं 6 राफेल विमानों का पहला बैच

27 जुलाई तक भारत को 6 राफेल लड़ाकू विमानों का पहला बैच हासिल हो सकता है और इन्हें अंबाला एयरबेस पर रखा जाएगा। गलवान हिंसा के बाद जिस तरह से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा है उसमें इस विमान के आने की खबर भारतीय नजरिए से अच्छा माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके समकक्ष फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी और उन्होंने भरोसा दिया कि फ्रांस में कोरोना संक्रमण के बावजूद राफेल विमानों की डिलीवरी तय समय पर की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट, इंटरपोल से मांगी मदद


दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ईरान ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। बड़ी बात यह है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। ट्रंप के साथ साथ 12 और लोगों की गिरफ्तारी में मदद मांगी है। अब यहां समझना जरूरी है कि अरेस्ट वारंट किस मसले में है। आप को याद होगा कि बगदाद में ड्रोन अटैक में इरानी जनरल मारे गए थे और ईरान ने इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। जानकार बताते हैं कि ट्रंप पर किसी तरह की गिरफ्तारी का खतरा नहीं है। लेकिन ईरान ने अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसके बाद तनाव और बढ़ेगा। पढ़ें पूरी खबर

कोविड-19 के कारण टेस्‍ट चैंपियनशिप का कार्यक्रम बिगड़ा, आईसीसी करेगी समीक्षा


कोविड-19 के कारण कई क्रिकेट सीरीज रद्द की गई हैं जिसका असर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम पर भी पड़ा है। आईसीसी अब टेस्ट चैंपियनशिप के कार्यक्रम की समीक्षा करने का सोच रही है। आईसीसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) पर काम करना होगा क्योंकि इसने कई देशों की द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं को लगभग असंभव कर दिया है। लेकिन ऐसा तभी किया जाएगा जब समझा जा सकेगा कि इस महामारी का पूरे एफटीपी पर क्या असर पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

IRDAI ने 3 इंश्योरेंस पॉलिसी के नामों के लिए लोगों से मांगे सुझाव, मिलेंगे 10-10 हजार रुपए के तीन इनाम


देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने तीन इंश्योरेंस पॉलिसी (insurance policy) के लिए लोगों से नामों का सुझाव देने को कहा है। इरडा ने कहा कि ये नाम ऐसे होने चाहिए, जिनसे पता चल जाए कि संबंधित नाम वाले प्रोडक्ट किस कटैगरी के लिए हैं। इरडा ने कहा कि नाम ऐसे होने चाहिए, जिनसे संबंधित प्रोडक्ट्स का प्रायोजन पूरी तरह से स्पष्ट हो जाए। संबंधित प्रोडक्ट्स का प्रायोजन आवासीय इकाइयों और छोट व्यवसायों को बाढ़ आदि विनाशकारी घटनाओं के समय इंश्योरेंस-सुरक्षा प्रदान करना है। सुझाए गए नामों में सेलेक्ट होने पर पुरस्कार दिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

'दिल बेचारा' से लेकर 'लक्ष्मी बॉम्ब' तक, सिनेमाघर की बजाए ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 7 बॉलीवुड फिल्में


कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। कोरोना लॉकडाउन का असर सिनेमा जगत पर भी खासा पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। सिनेमाघरों बंद होने के कारण फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। 12 जून को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। आज  हम आपको उन 7 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आने वाले कुछ महीनों में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर