नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.65 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि 4700 से अधिक लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है। संक्रमण के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन 5.0 की चर्चाओं के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें लॉकडाउन पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर हुई अपनी बातचीत से अवगत कराया। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर संकट गहराता जा रहा है। यहां संक्रमण के कुल मामले जहां 1.65 लाख के पार हो गए हैं, वहीं 4700 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बढ़ते संक्रमण के बीच भारत की जगह कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दुनिया के शीर्ष 9 देशों में पहुंच गई है। इस सूची में अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी के बाद भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर :
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें कोरोना की वजह से जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बारे में अवगत कराया। इस दौरान शाह ने मोदी को को मुख्यमंत्रियों के साथ टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत के दौरान मिले सुझावों और प्रतिक्रिया के बारे में बताया। खबरों की मानें तो बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) डेटा आज जारी किया गया है। इस तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 3.1% रही है, अनुमान 2.1% लगाया गया था। जबकि पूरे वित्त वर्ष का जीडीपी ग्रोथ 4.2 प्रतिशत रहा है जबकि अनुमान 4.4% लगाया गया था। सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों को व्यापक आर्थिक प्रदर्शन पर संकेत के लिए हर तीन महीने पर जारी किया जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विश्वभर में फेमस एस्ट्रोलॉजर बेजन दारूवाला का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह कोरोना (Covid 19) से जूझ रहे थे। 11 जुलाई 1931 को अहमदाबाद, गुजरात में एक पारसी परिवार में पैदा हुए बेजान दारुवाला अंग्रेजी के प्रोफेसर भी थे। देशभर के तमाम अखबारों और टीवी चैनलों पर उनके बताए राशिफल प्रकाशित और प्रसारित होते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
संसद में कार्यरत राज्य सभा सचिवालय अधिकारी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद संसद भवन की दो मंजिलों को सील कर दिया गया है। न्यूजी एजेंसी PTI ने सूत्रों की जानकारी से ये खबर दी है। संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है। सूत्रों ने यहां बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं रहे। उनका शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्हें करीब तीन सप्ताह पहले 9 मई को भी हार्ट अटैक हुआ था, जिसके बाद उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत तभी से गंभीर बनी हुई थी और करीब 17 दिन पहले वह कोमा में भी चले गए थे। बुधवार रात एक बार फिर उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाने बनाने की साजिश में शामिल एक प्रमुख वांछित की पहचान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कर ली है। इस वांछित अपराधी की पहचान हिदायतुल्लाह मलिक के रूप में हुई है और यह उस कार का मालिक है जिसमें विस्फोटक लदे हुए थे। मलिक शोपियां का रहने वाला है। मलिक पछिले साल आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट व अन्य सभी खेल गतिविधियां ठप्प हैं। पिछले तकरीबन दो महीने से क्रिकेट ना होने की वजह से तमाम क्रिकेट बोर्ड व खिलाड़ियों को भारी नुकसान भी हुआ है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भी उन्हीं में से एक है, और अब वे इस घाटे की भरपाई करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं। ईसीबी ने कप्तान इयोन मोर्गन और टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट के अलावा 55 खिलाड़ियों को आउटडोर अभ्यास शुरू करने का निर्देश दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कोरोना संकट काल में कई तरीके से मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब अम्फान तूफान से पीडितों की मदद के लिए आगे आए हैं। शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अम्फान की मार झेल रहे बंगाल की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।