aaj ki taza Khabar, 3 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 3 जून 2020: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख के पार हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या   5,815  हो गई है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें-

aaj ki taza khabar 3 june 2020 evening news bulletin in hindi
3 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के 2 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं 5800 से अधिक लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है। कोरोना संकट के बीच देश भीषण गर्मी व लू का सामना भी कर रहा है, देश का नाम 'इंडिया' की जगह 'भारत' करने के लिए संविधान में संशोधन का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

कोरोना समाचार 3 जून 2020 : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार हुआ, 5800 से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। महाराष्‍ट्र में जहां संक्रमण के सबसे अधिक आंकड़े दर्ज किए गए हैं, वहीं राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर संक्रमण के 8 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 200 से अधिक लोगों की जान गई है। पढ़ें अपडेट्स-

'भारत बनाम इंडिया' : सुप्रीम कोर्ट में अर्जी खारिज, कोर्ट ने कहा- सरकार के पास जाए याचिकाकर्ता

देश का नाम 'इंडिया' की जगह 'भारत' करने के लिए संविधान में संशोधन का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि 'वह ऐसा निर्देश जारी नहीं कर सकते क्योंकि संविधान में इंडिया को भारत कहा गया है।' हालांकि, शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता को सरकार के पास प्रतिवेदन देने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता संबंधित मंत्रालय के पास अपना अनुरोध कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर-

Elephant Death: केरल में 'हथिनी' की बेदर्दी से हत्या पर भड़कीं  मेनका गांधी कहा- यह भारत का सबसे हिंसक जिला

केरल के मलप्पुरम से हाल ही में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक हथिनी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसकी जान ले ली गई। मलप्पुरम के कुछ लोगों ने हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई बेहद दुखद ये कि यह हथिनी प्रेग्नेंट थी और इससे उसके बच्चे की भी जान चली गई। बीजेपी सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने इसके खिलाफ नाराजगी जताते हुए लिखा है कि मल्लपुरम भारत का सबसे हिंसक जिला है...पढ़ें पूरी खबर-

बेशर्मी की इंतहा कर रहा चीन, भारत से सटे तिब्बत में घुसपैठ का अभ्यास कर रहे PLA के सैनिक

चीन... एक ऐसा देश जो कुछ कहता है, कुछ सोचता है और कुछ और ही करता है। सिर्फ भारत या अमेरिका ही नहीं अब तो पूरी दुनिया को आक्रामक विस्तारवादी नीति पर चल रहे इस देश की नीयत पर शक होने लगा है। यही वजह है कि एक एक करके कई देश चीन के खिलाफ होते जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर-

रोहित शर्मा या धोनी? हार्दिक पांड्या ने चुना अपनी सर्वश्रेष्ठ 'IPL इलेवन' टीम का कप्तान

बेशक क्रिकेट नहीं हो रहा है, लेकिन इस बीच भी टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों भी लगातार चर्चा में हैं। खासतौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर। हाल ही में उन्होंने अपनी मंगेतर नताशा के साथ झटपट शादी की और उसके साथ ही अपने जल्द पिता होने की गुड न्यूज भी दे दी। पढ़ें पूरी खबर-

केरल में पटाखों भरा अनानास खिलाकर ली प्रेग्नेंट हथिनी की जान, अक्षय ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। हर किसी में उन लोगों के खिलाफ गुस्सा है, जिन्होंने यह किया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस पर गुस्सा जताते हुए, दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर-

पुलिसकर्मियों के लिए बनवाई गई खास ट्रांसपेरेंट पीपीई किट, कोरोना और बारिश से बचाएगी

कोरोना महामारी के दौरान लोग अपने घरों में रहकर वायरस से जंग लड़ रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी सड़कों पर जी जान से जुटे हुए हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए ट्रांसपेरेंट पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट तैयार की गई हैं। यह किट उत्तर प्रदेश में झांसी पुलिस ने अपने पुलिसकर्मियों के लिए बनवाई है। यह वॉशेबल और वॉटरप्रूफ भी है। पढ़ें पूरी खबर-

जेसिका लाल हत्याकांड: मनु शर्मा को समय से पहले आखिर क्यों किया गया रिहा?

राजधानी दिल्ली के चर्चित मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा को समय से पहले जेल से रिहा कर दिया गया है। शर्मा तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने जेसिका लाल हत्याकांड में 17 साल की सजा काटी। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शर्मा समेत 18 लोगों के समय पूर्व रिहाई को मंजूरी दी। पढ़ें पूरी खबर-


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर