30 August News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने एक बार फिर लोगों से लोकल के लिए वोकल होने की अपील की। वहीं गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसा के बाद भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में जंगी जहाज तैनात किया। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 30 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
देश में कोरोना के मामले 35 लाख से ज्यादा, 63,498 लोगों की गई जान
देश में बीते 24 घंटों के दैरान कोरोना वायरस संक्रमण के 78 हजार से अधिक रिकॉर्ड मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण आंकड़ा बढ़कर 35 लाख को पार कर गया है। देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 35,42,734 हो गया है, जिनमें से 7,65,302 एक्टिव केस हैं, जबकि 27,13,934 लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आन के बाद ठीक हुए हैं। महामारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 63,498 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
गलवान हिंसा के बाद साउथ चाइना सी में भारत ने तैनात किया युद्धपोत, चीन को है आपत्ति
गलवान घाटी में चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाते हुए दक्षिण चीन सागर में फ्रंटलाइन वॉरशिप को तैनात कर दिया था। इस पर चीन ने नाराजगी भी जताई। इस दौरान भारतीय युद्धपोत लगातार अमेरिकी समकक्षों के साथ संपर्क बनाए हुए थे। पढ़ें पूरी खबर
ब्लॉग के जरिए सुशांत सिंह के जीजा आए सामने, कहा- मुंबई पुलिस ने देश को गुमराह किया
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अब उनके जीजाजी ने पहली बार इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। इस मामले पर उन्होंने एक ब्लॉग लिखा है जिसका शीर्षक 'इन द डिफेंस ऑफ द फैमिली' है। इस ब्लॉग में उन्होंने दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने झूठ बोलकर देश को गुमराह किया है। पढ़ें पूरी खबर
'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- खिलौने के लिए 'लोकल फॉर वोकल' होने की जरूरत है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। यह मन की बात कार्यक्रम की 68वीं कड़ी थी। पीएम मोदी ने खिलौनों को लेकर कहा कि इस सेक्टर में लोकल फॉर वोकल होने की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर
शहीद प्रशांत के परिजनों को सरकारी नौकरी, ₹50 लाख देगी योगी सरकार; मंत्री राणा ने दिया शहीद को कांधा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रहने वाले प्रशांत शर्मा शनिवार को जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। रविवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो सैंकड़ों की सख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए। गार्ड ऑफ ऑनर देकर पूरे सैनिक सम्मान के साथ प्रशांत को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी पहुंचे और उन्होंने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद के पार्थिव शरीर को कांधा भी दिया। पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत ने कहा- मुझे मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस का डर है
कंगना रनौत ने एक बार फिर मुंबई पुलिस पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि उन्हें मूवी माफिया गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस का डर है। कंगना रनौत को सुरक्षा नहीं दिए जाने पर महाराष्ट्र के बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट कर राज्य सरकार को घेरा है। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2020 से अचानक बाहर होने पर सुरेश रैना बोले- 'बच्चों से महत्वपूर्ण कुछ नहीं'
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना शनिवार को अचानक भारत लौट आए और शेष आईपीएल में वह हिस्सा नहीं लेंगे। सीएसके ने घोषणा की है कि रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।