Hindi Samachar, News, 30 दिसंबर: किसान-सरकार वार्ता, 2 मुद्दों पर सहमति, ITR फाइल करने की तारीख बढ़ी

Hindi Samachar, News, 30 दिसंबर: नए कृषि कानूनों पर सरकार और किसान संगठनों के बीच समाधान निकलने की उम्मीद है। सरकार ने इनकट टैक्स रिटर्न भरने की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है।

aaj ki taza khabar 30 december 2020 evening news bulletin in hindi national international
Hindi Samachar, News, 30 दिसंबर: पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें।  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली : तीन नए कृषि कानूनों पर समाधान निकलने की उम्मीद है। बुधवार को सरकार और किसान संगठनों के बीच विज्ञान भवन से ऐसे संकेत मिले जिससे गतिरोध टूटने के आसार दिखे। आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।  जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में गोला-बारूद बरामद किया गया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 30 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :

4 में से 2 विषयों पर सहमति बनी, किसानों और सरकार के बीच अब 4 जनवरी को होगी वार्ता

तीन नए कृषि कानूनों पर गतिरोध खत्म करने के लिए किसान संगठनों और सरकार के बीच जारी वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका है। अब किसान संगठनों और सरकार के बीच चार जनवरी को बातचीत होगी। पूरी खबर पढ़ें

ITR: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी, पहले समय सीमा थी 31 दिसंबर

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes & Customs) ने बुधवार को टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए वित्त वर्ष 2019-20 (आकलन वर्ष 2020-21) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी। पूरी खबर पढ़ें

विदेश जाने के लिए करना होगा और इंतजार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी तक बढ़ी​

केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो परिचालन और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। पूरी खबर पढ़ें

'चीन ने हमें हाइजैक कर लिया है, हमें बाहर निकाले सरकार', भारतीय नाविकों की अपील

चीन के बंदरगाहों पर पिछले सात महीने से फंसे 48 भारतीय नाविकों ने वहां से खुद को निकालने के लिए सरकार से अपील की है। नाविकों का कहना है कि इन बंदरगाहों से उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है।  पूरी खबर पढ़ें

Ayodhya: 'राम मंदिर' निर्माण के रास्ते में आई सरयू नदी की धारा,जानें अब क्या होगा विकल्प


अयोध्या में भक्तों की आस्था के प्रतीक भगवान राम (Lord Ram) के भव्य मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) की कार्ययोजना बनाई जा रही है, मंदिर निर्माण किस तकनीक से किया जाएगा इसे लेकर मंथन चल रहा है और विशेषज्ञों की राय ली जा रही है।  पूरी खबर पढ़ें

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में कहां तक पहुंची सीबीआई जांच, सामने आई ये बड़ी जानकारी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को छह महीने बीत चुके हैं लेकिन उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। छह महीने से उनके फैंस, परिवार के लोग गुत्‍थी सुलझाने की लगातार मांग कर रहे हैं।  पूरी खबर पढ़ें

AUSvIND: अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई वापसी

डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्‍स को बाहर कर वॉर्नर को टीम में लाया गया है। पूरी खबर पढ़ें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर