Hindi Samachar, News, 30 जनवरी: कृषि कानूनों पर बोले PM मोदी, दिल्‍ली ब्लास्ट केस की जांच, पढ़ें अहम खबरें

देश
Updated Jan 30, 2021 | 20:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 30 जनवरी: कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ बड़ी बातें कही हैं। दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट को लेकर कई संदिग्‍धों से पूछताछ हुई है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Hindi Samachar
30 जनवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते दो महीने से भी ज्‍यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में इसे लेकर कुछ बड़ी बातें कही हैं। दिल्‍ली में इजरायली दूतावास के करीब शुक्रवार को हुए आईईडी विस्‍फोट के सिलसिले में यहां रह रहे कुछ ईरानी नागरिकों से भी पूछताछ की गई है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में इस साल जून तक एक और वैक्सीन के सामने आने की उम्‍मीद है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 30 जनवरी) के प्रमुख समाचार :

Farms Laws: सर्वदलीय बैठक में PM ने कही बड़ी बात, क्या अब रास्ता निकलेगा ?

कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसान पिछले 70 दिन से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। किसान संगठनों का कहना है कि वो कानूनों को वापस लेने तक आंदोलन को जारी रखेंगे। लेकिन इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि वो उनके और किसानों के बीच सिर्फ एक कॉल की दूरी है। पढ़ें पूरी खबर

Delhi Blast: स्पेशल सेल की जांच का शिकंजा कसा, कुछ संदिग्ध ईरानी नागरिकों से पूछताछ

इजरायली दूतावास के करीब कम तीव्रता के आईईडी धमाके के बाद जांच आगे की दिशा में जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कुछ संवेदनशील जानकारियां सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कल इज़राइल दूतावास के पास कल हुए विस्फोट के सिलसिले में कुछ ईरानियों से पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

Corona Vaccine: देश को कोरोना की एक और वैक्सीन जल्द! SII ने दी खास जानकारी

कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण के लिए इस समय भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अडर पूनावाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जून 2021 के अंत तक हम एक और वैक्सीन का इस्तेमाल कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

26 जनवरी की हिंसा पर 'AAP'का कैसा सवाल? MLA सौरभ बोले- पुलिस ने किसानों को पीटा, उसकी बातों पर भरोसा नहीं

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब पुलिस पर ही सवाल खड़े किए हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पुलिस की मौजूदगी में किसानों पर हमले कराए गए इसलिए पुलिस के वर्जन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

बिहार : बेखौफ अपराधियों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई को मारी गोली, यामहा शोरूम के हैं मालिक

बिहार के सहरसा में बेलगाम अपराधियों ने यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। राजकुमार सिंह बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेले भाई हैं। पढ़ें पूरी खबर

चीन में WHO की टीम, क्‍या पता चल पाएगा कहां से आया कोरोना?

वायरस के संक्रमण का पहला मामला दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से सामने आया था और ऐसे में यह माना गया कि इस जानलेवा वायरस की उत्‍पति यहीं से हुई। लेकिन चीन इससे हमेशा इनकार करता रहा है। इन आरोपों और इनकार के बीच अब विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की टीम इसका पता लगाने के लिए चीन में है।  पढ़ें पूरी खबर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा है हाल 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीन मैचों में नहीं खेलने का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को व्यक्तिगत तौर पर नुकसान उठाना पड़ा है। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गिरावट आई है। पढ़ें पूरी खबर

रोडीज विनर Vikas Khoker ने Bigg Boss 14 फेम विकास गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुझसे की थी गंदी डिमांड...

बिग बॉस 14 में एक चैलेंजर के रूप में एंट्री करने वाले विकास गुप्ता कई कारणों से चर्चा में रहे हैं। शो में अब तक वो तीन बार एंटर कर चुके हैं। विकास गुप्ता ने शो में अपने कई व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा की है। अब हाल ही में विकास गुप्ता पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर