नई दिल्ली : भारत में कोरोना के मामले अब 6 लाख की तरफ बढ़ चले हैं इसके बीच पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि अब और अधिक ऐहतियात बरतने की जरूरत है। इन सबके बीच चीनी ऐप्स बंद किए जाने पर चीन ने आपत्ति जताई है। इसके साथ ही खेल और मनोरंजन की खबरों से भी रूबरू कराएंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया की आज (मंगलवार, 30 जून) की प्रमुख खबरें :
PM Narendra Modi Speech: देश को पीएम मोदी का पैगाम, 10 मुख्य बातों पर खास नजर
पीएम नरेंद्र मोदी 30 जून को शाम चार बजे लोगों से सीधे सीधे रूबरू हुए। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई से की। पीएम मोदी ने कहा कि अब जब देश अनलॉक हो चुका है तो आज ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लॉकडाउन के दौरान हमने बेहतर तरीके से कोरोना वायरस का सामना किया। हमें कंटेनंमेंट जोन पर खास ध्यान देना होगा। हमें उन लोगों को रोकना टोकना होगा जो नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। आप ने देखा होगा कि एक देश के पीएम पर 13 हजार का जुर्माना लगा. क्योंकि वो बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगह पर गए। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के पांव बढ़े 6 लाख की ओर, राज्य सरकारों को खास निर्देश
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से 66 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,66839 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें से 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए हैं। 3,34,821 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 2,15,125 हैं। ये वायरस देश में अभी तक 16,893 जानें ले चुका है। पढ़ें पूरी खबर
Chinese Apps बैन किए जाने के बाद चीन बिलबिलाया, 'भारत का फैसला WTO नियमों के खिलाफ'
गलवान में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव है। लद्दाख में चीन की चाल को नाकाम बनाने के लिए फौज तैयार है। इसके बीच सोमवार को भारत सरकार ने एक तरह से चीन पर डिजिटल स्ट्राइक ही कर दिया। 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया जिसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट प्रमुख हैं। भारत सरकार के इस फैसले के बाद चीन में बौखलाहट है, भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रॉन्ग कहते हैं कि इस फैसले पर चीन सरकार गंभीर है और इस तरह की कार्रवाई का विरोध करती है। पढ़ें पूरी खबर
Coronil पर पतंजलि का यू-टर्न, आचार्य बालकृष्ण ने कहा- हमने कभी नहीं कहा था
कोरोना वायरस महामारी से लोगों को पूरी तरह ठीक करने का दावा करने वाली बाबा रामदेव की पतंजलि ने यू-टर्न ले लिया है। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण सामने आए हैं और कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि कोरोनिल ठीक कर सकता है या कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए इसका उपयोग किया गया। पढ़ें पूरी खबर
BJP ने खोली CAA हिंसा मामले में गिरफ्तार शाहनवाज की कुंडली, आतंकियों की मदद का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएए (CAA) प्रोटेस्ट के दौरान हुई हिंसा के मामले में हजरतगंज पुलिस ने यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ (UP Congress Minority Cell) के चेयरमैन शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) को गिरफ्तार किया जिसके बाद सियासत गरमा गई है। इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर उनकी आवाज दबाने और दमनकारी नीति का आरोप लगा। प्रियंका गांधी ने शाहनवाज आलम का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पढ़ें पूरी खबर
मजबूरी में सब्जी बेच रही थी चैंपियन भारतीय खिलाड़ी, मुख्यमंत्री सोरेन ने 'एक बार फिर' लिया एक्शन
झारखंड की एथलीट गीता कुमारी को आर्थिक परेशानियों के कारण रामगढ़ जिले की गलियों में सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद हालांकि गीता को रामगढ़ जिला प्रशासन से 50,000 रुपये और एथलेटिक्स करियर को आगे बढ़ाने के लिए 3,000 रुपये का मासिक वजीफा पाने में मदद मिली। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब झारखंड में कोई एथलीट इस स्थिति में नजर आया है, कुछ दिन पहले एक महिला तीरंदाज भी सब्जी बेचती नजर आई थी और वहां भी मुख्यमंत्री सोरेन ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। पढ़ें पूरी खबर
Retail inflation : औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर मई में घटकर 5.1% पर
औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मई में घटकर 5.1 प्रतिशत रह गई। ऐसा मुख्य रूप से कुछ खाद्य पदार्थों और मिट्टी के तेल की कीमतों में कमी के चलते हुआ। औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति की गणना औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है। पढ़ें पूरी खबर
Brahmastra Release: रणबीर-आलिया के फैंस को झटका, इस साल नहीं रिलीज होगी फिल्म ब्रह्मास्त्र
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का लंबे समय से फैंस को इंतजार है। सिनेमाप्रेमी काफी वक्त से भारी भरकम बजट से बन रही निर्देशक अयान मुखर्जी की इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2020 के अंत में पर्दे पर आनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब इसकी रिलीज को और पीछे कर दिया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार, अब यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।