नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने कहा कि वे निर्णायक लड़ाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और छह लेन चौड़ीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने देव दीपावली महोत्सव में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत घटा दी गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 30 नवंबर) के प्रमुख समाचार :
वाराणसी में PM मोदी, छह लेन चौड़ीकरण परियोजना का लोकार्पण किया, देव दीपावली में हुए शामिल
देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर बाद वाराणसी पहुंच गए। कोविड-19 संकट के बीच पीएम मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का यह पहला दौरा है। वाराणसी में पीएम का काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा। पढ़ें पूरी खबर
किसान नेताओं ने कहा- निर्णायक लड़ाई के लिए दिल्ली आए हैं, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा
नए कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुआ किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। दिल्ली से सटे हरियाणा और गाजियाबाद की सीमाओं के आसपास के इलाकों में किसानों ने डेरा जमाया हुआ है और सरकार के सशर्त बातचीत के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली सरकार ने कम की RT-PCR टेस्ट की कीमत, अब 800 रुपए में कराई जा सकेगी प्राइवेट लैब में कोरोना जांच
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत घटाकर 800 रुपए कर दी है। प्राइवेट लैब अब आरटी-पीसीआर टेस्ट का 800 रुपए वसूल कर सकेंगी, वहीं घर से सैंपल लेने पर 1200 रुपए वसूल किए जा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना पर होगा सर्वदलीय मंथन, शुक्रवार को बैठक बुलाएंगे पीएम मोदी
देश में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वर्चुअल होने वाली इस बैठक में कोरोना के टीके के वितरण से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा भी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर
एलपीजी सिलेंडर, बैंक, ट्रेनों से जुड़े नियमों में 1 दिसंबर से होने जा रहे हैं बदलाव, सीधे आप पर पड़ेगा असर
नवंबर का महीना आज (मंगलवार) समाप्त हो रहा है। कल (मंगलवार) से दिसंबर शुरू होने वाला है। लेकिन हर महीने की पहली तारीख से कुछ न कुछ बदलाव होते है जो आम लोगों के जीवन पर असर पड़ता है। जैसे रसोई गैस सिलेंडर के दाम महीने के पहली तारीख को अपडेट होते हैं। पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली के इस फैसले पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, कहा- उनकी कप्तानी समझ में नहीं आती
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को सिर्फ दो ओवर दिए जाने के फैसला पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी समझ में नहीं आती। पढ़ें पूरी खबर
सोहेल खान से अलग रहती हैं उनकी पत्नी सीमा खान? शादीशुदा लाइफ को लेकर उठे सवाल
क्या प्रोड्यूसर- एक्टर सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा खान से अलग रहते हैं? हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से उठे ये सवाल। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।