नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। पहली बार उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद रिया ने भी वीडियो संदेश जारी किया है। देश में कोरोना के मामले हर दिन रिकार्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 31 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
Exclusive: रिया चक्रवर्ती, डिप्रेशन से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार तक, अंकिता लोखंडे ने किए ये बड़े खुलासे\
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आखिरकार उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। Times Now से बातचीत में अंकिता ने सुशांत से ब्रेकअप, रिया चक्रवर्ती, डिप्रेशन और परिवार से रिश्ते जैसे सभी सवालों का जवाब दिया है। ग्रुप एडिटर नविका कुमार से बातचीत में अंकिता लोखंडे ने कहा कि वह नहीं मान सकती कि सुशांत को कभी डिप्रेशन हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें
दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार नहीं खुलेंगे, केजरीवाल के फैसले पर एलजी ने लगाई रोक
राजधानी दिल्ली में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच अधिकारों की लड़ाई एक बार फिर शुरू होती दिख रही है। दरअसल, लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने राजधानी में होटल एवं साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत देने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल के फैसले पर शुक्रवार को रोक लगा दी। पूरी खबर पढ़ें
Rhea Chakraborty Video: रिया चक्रवर्ती ने सभी आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे मिलेगा इंसाफ, सत्यमेव जयते'
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए बिहार पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। अब इन सभी आरोपों पर रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें
भूमि पूजन से पहले अभेद्य किले में तब्दील होगी अयोध्या, जमीन से लेकर आसमान तक कड़ी निगरानी
राम मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन पांच अगस्त को होने जा रहा है। भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अपनी तैयारी जोर-शोर से कर रहा है। मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम के इस दौरे को देखते हुए अयोध्या सहित आस-पास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें
भारत में 2G सेवाओं के 25 साल पूरे, मुकेश अंबानी बोले-अब इसे इतिहास का हिस्सा बनाने की जरूरत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि 2G सेवाओं से हटने के लिए तत्काल नीतिगत उपायों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं 25 साल पहले शुरू हुई थीं और अब इसे इतिहास का हिस्सा बनाने की जरूरत है। पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान संकट : सत्र तक होटल में ही ठहरेंगे गहलोत गुट के विधायक, जयपुर से जैसलमेर हुए रवाना
राजस्थान में राजनीतिक संटक की लड़ाई कोर्ट में और उसके बाहर लड़ी जा रही है। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से बुलाए जाने की अनुमति राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी दी है। सत्र बुलाए जाने की इजाजत मिल जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को एकजुट रखने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अब अपने विधायकों को जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल से निकालकर जैसलमेर पहुंचाना शुरू कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें
खेल मंत्रालय ने किया राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति का ऐलान, सहवाग और सरदार शामिल
खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के लिये शुक्रवार को चयन समिति की घोषणा की जिसमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह को शामिल किया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश मुकुंदम शर्मा समिति के अध्यक्ष होंगे। पूरी खबर पढ़ें
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।