नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले 6 लाख पच्चीस हजार के पार हो गए हैं यूपी के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक सीओ, एक एसओ, दो एसआई तथा 4 जवान समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है वहीं चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 3 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-
Coronavirus News Updates:कोरोना की रफ्तार जारी, देश में मामले 6 लाख पच्चीस हजार के पार,18 हजार से ज्यादा मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस महामारी की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। इनमें 2,27,439 सक्रिय केस हैं जबकि 3,79,892 मरीजों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। वहीं अब तक इस घातक संक्रमण से अब तक 18,213 मौतें हुई हैं, इस बीच, आईसीएमआर ने भारत बॉयोटेक से कोवाक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है। पढ़ें अपडेट्स-
Kanpur: कानपुर में बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, CO और SO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक सीओ, एक एसओ, दो एसआई तथा 4 जवान समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है। शहीद होने वालों में डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा, भी शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गांव में छिपा है और विकास दुबे के इतिहास को देखते हुए करीब 40 पुलिसकर्मियों की टीम वहां पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर-
लेह पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 11 हजार फीट की ऊंचाई पर सैनिकों का बढ़ाया हौसला
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ चॉफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत भी हैं। समझा जाता है कि लद्दाख में तैनात सुरक्षाबलों का हौसलाफजाई के लिए पीएम मोदी का यह दौरा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर-
Pakitan Train-Bus Accident: ट्रेन-बस की टक्कर में 20 सिख श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताई संवेदना
पाकिस्तान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं को लेकर लौटर रही एक बस की ट्रेन से टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 सिख श्रद्धालुओं की जान गई, जबकि 5-6 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना पंजाब प्रांत के शेखूपुरा जिले में हुई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। पढ़ें पूरी खबर-
2011 विश्व कप फाइनल नहीं था फिक्स, पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद जांच बंद की
श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने कुछ दिन पहले सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि 2011 विश्व कप का भारत-श्रीलंका फाइनल मैच फिक्स था। उनके मुताबिक श्रीलंका ने मैच बेच दिया था। इस बयान के बाद खलबली मच गई और आनन-फानन में श्रीलंकाई सरकार द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिए गए। पढ़ें पूरी खबर-
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, 72 की उम्र में ली आखिरी सांस
बॉलीवुड जगत को एक और बड़ा झटका लगा है। जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो पिछले कुछ समय से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात करीब 1:52 पर कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ। पढ़ें पूरी खबर-
प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों का मर्डर, धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम
प्रयागराज जिले के गंगापार होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में बृहस्पतिवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोरांव के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में एक परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।