नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार पर सियासी दबाव का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी और प्रियंका समेत पांच लोगों को हाथरस जाने की मंजूरी मिली तो दूसरी तरफ देश को अटल टनल का पीएम मोदी ने सौगात दिया। इसके साथ ही एम्स ने फॉरेंसिंक रिपोर्ट में बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के सबूत नहीं मिले हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 3 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार:-
देश को मिली 'अटल सुरंग', PM मोदी बोले- अभेद्य पीर पंजाल को भेदकर हुआ संकल्प पूरा
पीएम मोदी हिमाचल के रोहतांग में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग अटल टनल का उद्धाटन कर दिया है। 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। हिमालय की पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Mahagathbandhan Seat Sharing: महागठबंधन ने सीटों का किया ऐलान, 70 सीट पर मान गई कांग्रेस
बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। हर किसी की निगाह टिकी है कि एनडीए और महागठबंधन में किससे हिस्से में कितनी सीट जाएगी। इस विषय पर एनडीए अभी पशोपेश में है लेकिन महागठबंधन की तस्वीर साफ हो चुकी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीटों की संख्या के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव के लिए हम सब एकजुट हैं और किसी तरह का मतभेद नहीं है पढे़ं पूरी खबर
हाथरस में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे राहुल- प्रियंका, यूपी सरकार ने दी इजाजत
हाथरस के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को दिल्ली से रवाना हुए। खबर है कि इन दोनों नेताओं को हाथरस जाने की अनुमति मिल गई है। इससे पहले दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे पर उन्हें मीडियाकर्मियों का सामना करना पड़ा जहां मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार भी अगर वे हाथरस नहीं जा पाए तो वे फिर से कोशिश करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
हाथरस पीड़ित परिवार के घर पधारे यूपी सरकार के दिग्गज अधिकारी, वादों की लगाई झड़ी
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। हाथरस मामले पर तमाम विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं, वहीं आम लोग भी हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।हाथरस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक शनिवार को हाथरस पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलााक की। इस दौरान एसीएस और डीजीपी दोनों पीड़ित परिवार के घर पर जमीन पर पालथी मारकर बैठे हुए और परिजनों से बात करते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर
भारत में कोविड से जान गंवानों वालों का आंकड़ा एक लाख के पार, डरा रही है संक्रमितों की तादाद
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई जबकि देश में संक्रमितों की कुल संख्या 64 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, 54 लाख 15 हजार 197 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 81,484 मामले सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या 63,94,068 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,095 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 99,773 हो गई। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से AIIMS पैनल का इनकार, अब CBI करेगी सुसाइड एंगल की जांच
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों के एक पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत केस में मर्डर की थ्योरी को खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो आत्महत्या का मामला है। अब AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच आत्महत्या के एंगल से करेगी। आगे की तफ्तीश में यह तलाशने की कोशिश की जाएगी कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था? पढ़ें पूरी खबर
RCB vs RR Match Report: विराट कोहली ने खेली नाबाद 72 रन की पारी, बैंगलोर ने राजस्थान को 8 विकेट से दी मात
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2020 के 15वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले इस मैच में विराट कोहली ने लाजवाब नाबाद 72 रन की पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदें खेलीं और 7 चौके और 2 छक्के जमाए। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर 19.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट चटकाया। पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 14: कोरोना के साये में घर के अंदर ऐसे रहेंगे कंटेस्टेंट, नहीं होगा कोई फिजिकल टास्क
बिग बॉस सीजन 14 का आज शाम नौ बजे से शुरू हो जाएगा। ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही कंटेस्टेंट और घर के नियमों से भी पर्दा उठ जाएगा। कोरोना के कारण इस बार शो का फॉर्मेट काफी अलग होने वाला है। घर के अंदर जहां इस बार घरवालों को कई लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन होगा। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।