नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के 2.27 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं 6348 लोगों की अब तक इस घातक संक्रमण से जान जा चुकी है।सुप्रीम कोर्ट ने निजी अस्पतालों से पूछा- क्या आप आयुष्मान भारत के खर्च पर करेंगे कोविड-19 के मरीजों का इलाज वहीं चीन ने धमकी दी है कि G-7 के विस्तार में यदि भारत शामिल हुआ तो दोनों देशों के रिश्ते 'खराब' होंगे, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
कोरोना वायरस समाचार 5 जून: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले के 2.27 लाख के पार पहुंचे
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2.27 लाख के करीब पहुंच गए हैं। संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास बेमानी साबित हो रहे हैं। देशभर में अब भी संक्रमण के 1.1 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग अब तक इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच भारत इस घातक बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित दुनिया के देशों में 7वें नंबर पर है। पढ़ें अपडेट्स-
सुप्रीम कोर्ट ने निजी अस्पतालों से पूछा- क्या आप आयुष्मान भारत के खर्च पर करेंगे कोविड-19 के मरीजों का इलाज?
सुप्रीम कोर्ट ने निजी अस्पतालों से पूछा कि क्या वे सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित शुल्क पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को इलाज देने के लिए तैयार हैं। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह केवल उन निजी अस्पतालों से कोविड-19 के कुछ मरीजों का मुफ्त में इलाज करने के बारे में पूछ रहे हैं जिन्हें रियायती दरों पर जमीन दी गई है। पढ़ें पूरी खबर-
गर्भवती हथिनी की मौत का मामला, बीजेपी नेता मेनका गांधी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
केरल में एक गर्भवती हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है 15 वर्षीय गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में बीजेपी नेता मेनका गांधी के खिलाफ छह संगठनों द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। मेनका गांधी पर मलप्पुरम जिले को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। शिकायत को कांग्रेस, युवा लीग और अन्य तीन संगठन द्वारा दर्ज कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
चीन की धमकी-G-7 के विस्तार में यदि भारत शामिल हुआ तो 'खराब' होंगे दोनों देशों के रिश्ते
लद्दाख में अतिक्रमण कर बुरी तरह फंस चुके चीन की बौखलाहट और दोमुहांपन सामने आने लगा है। एक तरह वह भारत को धमकी दे रहा है तो दूसरी तरफ उसका विदेश मंत्रालय सीमा पर सबकुछ ठीक-ठाक होने का दिखावा कर रहा है। ताजा सीमा विवाद का हल निकालने के लिए छह जून को दोनों देशो के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक होनी है लेकिन इसके पहले चीन के समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि भारत जी-7 के विस्तार का यदि हिस्सा बनता है तो इससे दोनों देशों के संबंध और खराब होंगे। पढ़ें पूरी खबर-
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा- 'तुम लोग विराट से डरते हो', कप्तान फिंच ने दिया ऐसा जवाब
ऐसा कम ही होता है जब एक ही देश के दो दिग्गज खिलाड़ी किसी बात पर भिड़ते नजर आएं। इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कुछ-कुछ यही हो रहा है। पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ऐसा बयान दिया जो वहां के खिलाड़ियों के पच नहीं रहा है। क्लार्क ने दावा किया था कि टीम इंडिया के खिलाफ 2018-19 में घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सही भावना से नहीं खेले और आईपीएल के लालच में विराट कोहली से छींटाकशी करने व दबाव बनाने से बचते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर-
Janhvi Kapoor Corona Test: जान्हवी कपूर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव, घर का स्टाफ भी हुआ ठीक
फिल्ममेकर बोनी कपूर की हाउस हेल्प स्टाफ में शामिल एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके बाद से ही बोनी कपूर उनकी बेटी जान्हवी और खुशी कपूर को घर में क्वारनटाइन किया गया था। अब दो हफ्ते बाद कपूर फैमिली की टेस्ट रिपोर्ट आई है। बोनी कपूर ने अपने फैंस को खुशखबरी सुनाते हुए ट्वीट किया- 'मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं और मेरी बेटियां- जान्हवी और खुशी कपूर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हमारे स्टाफ के तीन लोग कोरोना पॉजीटिव थे।' पढ़ें पूरी खबर-
ट्विटर पर महिला IPS अधिकारियों को दी गालियां, पोस्ट की अश्लील सामग्री, केस दर्ज
मसूरी स्थित सिविल सेवा अधिकारियों के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान में नियुक्त कुछ महिला पुलिस अधिकारियों को ट्विटर पर कुछ लोगों ने गालियां दीं और अश्लील सामग्री साझा की जिसके बाद संस्थान ने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के प्रशासन की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर-
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।