नई दिल्ली: बंगाल में टीएमसी ने 291 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की तो केरल में पी विजयन के डॉलर स्मगलिंग में शामिल होने का आरोप लगा। इसके साथ ही एंटीलिया केस में सनसनीखेज जानकारी सामने आई। स्कॉर्पियों कार के ड्राइवर की लाश कलवा बीच पर मिली। इसके साथ ही चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 5 मार्च) के प्रमुख समाचार :-
ममता बनर्जी ने जारी की TMC के उम्मीदवारों की लिस्ट, इस क्रिकेटर को भी मिला टिकट
पश्चिम बंगाल में 291 सीटों के लिए ममता बनर्जी की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है जबकि कई पुराने चेहरों पर फिर से दांव लगाया गया है। कई ऐसे चेहरे हैं जिनका टिकट कटने की पहले से ही संभावना लगाई जा रही थी। लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
स्कॉर्पियो कार के मालिक की मिली लाश, मुकेश अंबानी के घर के बाहर वाहन में मिला था विस्फोटक
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिस व्यक्ति मनसुख हीरेन की स्कॉर्पियो गाड़ी लावारिस हालत में मिली थी, वह मृत पाया गया है। पुलिस को उसकी लाश मिली है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मनसुख ने आत्महत्या की है। पुलिस को ऐसा लगता है कि मनसुख कलवा की संकरी खाड़ी में कूद गया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर
IND vs ENG, 4th Test, Day-2: पंत ने जमाया शतक, सुंदर की उम्दा बल्लेबाजी, ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया
रिषभ पंत (101) और वॉशिंगटन सुंदर (60*) की बदौलत टीम इंडिया अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन के जवाब में टीम इंडिया ने शुक्रवार को चौथे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक 94 ओवर में सात विकेट खोकर 294 रन बना लिए हैं। सुंदर के साथ अक्षर पटेल 11* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया ने इसी के साथ पहली पारी के आधार पर 89 रन की बढ़त बना ली है और अभी उसके 3 विकेट शेष है। पढ़ें पूरी खबर
स्वप्ना के खुलासे के बाद केरल की राजनीति में आएगा भूचाल! डॉलर स्मगलिंग में आया CM विजयन का नाम
केरल के बहुचर्चित सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने डॉलर स्मगलिंग के मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। स्वप्ना सुरेश ने सीमा शुल्क (कस्टम) के अधिकारियों को सूचित किया है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी डॉलर की तस्करी के मामले में शामिल है और वह वाणिज्य दूतावास के सीधे संपर्क में थे। पढ़ें पूरी खबर
सरकारी कार्यक्रम में मंत्री की सीट पर बैठा भाई, सवाल पूछने पर बोले, भइया बिजी थे
वैशाली जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में मंत्री मुकेश सहनी को शामिल होना था, हालांकि वो कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। अब आप सोच रहे होंगे कि मंत्री जी के ना आने से सरकारी कार्यक्रम की कोई दूसरी तिथि घोषित हुई होगी। कायदे से हर किसी के दिमाग में यही विचार आएगा। लेकिन आप गलत हैं, सरकारी कार्यक्रम को रोका नहीं गया बल्कि भव्यता से संपन्न हुआ। पढ़ें पूरी खबर
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, यहां चेक करें डिटेल्स
CBSE Exam Date 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एक संशोधित डेट शीट जारी की है। CBSE की 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है। पढ़ें पूरी खबर
रेलवे ने बताई प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का करने की वजह, जानिए ये कीमत कभी कम होगी भी या नहीं!
प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में वृद्धि के बारे में मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स आई हैं। प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में वृद्धि एक अस्थायी उपाय है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए और स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा शुरू की गई एक क्षेत्र गतिविधि है। स्टेशन पर जाने के लिए अधिक व्यक्तियों का पता लगाने, जमीनी हालात का आकलन करने के बाद समय-समय पर प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क में वृद्धि की जाती है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।