Aaj ke samachar: करतारपुर साहिब पर पाकिस्तान का 'धोखा चरित्र' का खुलकर सामने आ गया है। सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर साहिब का प्रबंधन इवैक्यी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) को सौंप दिया है। बिहार के भागलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। नाव में 100 लोग सवार थे। इसके अलावा अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 5 नवंबर) के प्रमुख समाचार :-
नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- ये मेरा अंतिम चुनाव है, परसों होना है आखिरी चरण के लिए मतदान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि ये उनका आखिरी चुनाव है। आज तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार पर रोक लग गई है, 7 नवंबर को वोटिंग होनी है। पढ़ें पूरी खबर
आखिरी चरण की वोटिंग से पहले PM मोदी ने बिहार के लोगों को लिखा पत्र, यहां पढ़ें पूरा लेटर
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। आखिर चरण में 78 सीटों पर वोटिंग होनी है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों के लिए पत्र लिखा है। पढ़ें पूरी खबर
US Election Results: जीत के करीब पहुंचे बाइडन ने एरिजोना में बनाई बढ़त, वोटों की गिनती जारी
अमेरिका में वोटिंग हुए 2 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सबसे शक्तिशाली देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो कोरोना कैपिटल बन जाएगी दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। अदालत का कहना है कि अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो दिल्ली कोरोना राजधानी में तब्दील हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
करतारपुर पर उजागर हुई पाक की असलियत, फैसला वापस ले इमरान सरकार: MEA
करतार साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन एक गैर-सिख बॉडी को सौंपे जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले की भारत ने निंदा की है। इसे 'अत्यंत निंदनीय' फैसला बताते हुए भारत ने कहा है कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। पढ़ें पूरी खबर
सौरव गांगुली ने बताया, किन छह खिलाड़ियों से आईपीएल 2020 में हुए प्रभावित
मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को भले ही चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया है लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दिल में अपने खेल से छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
न्यूड वीडियो मामले में पूनम पांडे की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवादित मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यूड वीडियो शूट के बाद पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।