aaj ki taza Khabar, 6 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 6 जून 2020: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 2.27  लाख के पार हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या  6 हजार से ज्यादा हो चुकी है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरें-

aaj ki taza khabar 6 june 2020 evening news bulletin in hindi
6 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें  

नई दिल्‍ली: चीन भारत तनाव के बीच जहां चीनी साइड मोल्डो में लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता हुई तो कोरोना के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ अस्पतालों को चेतावनी दी जिसके बाद एक नामचीन अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इसके साथ ही एक 8 जून से जब शॉपिंग माल्स खोले जाएंगे तो उसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसके अलावा एक ऐसी शिक्षिका गिरफ्तार हुई जो 25 स्कूलों में सेवा दे रही थी तो खेल जगत से दुखभरी खबर आई जब एक इंडियन फुटबॉलर की मौत हो गई।  यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-

केजरीवाल सरकार ने गंगाराम अस्पताल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ICMR नियमों की अनदेखी का है आरोप

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने  सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। दरअसल अस्पताल पर मरीजों को भर्ती ना करने और बेड़ों की कालाबाजारी करने और कोरोना वायरस की टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। विपक्ष ने भी केजरीवाल सकार को इस मुद्दे पर घेरते हुए कई आरोप लगाए। पढ़ें पूरी खबर

India China standoff: मोल्डो में दोनों पक्षों में उच्चस्तरीय बातचीत संपन्न, पिक्चर अभी बाकी

पूर्वी लद्दाख में चीन भारत तनाव के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता शनिवार को संपन्न हुई। भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह वार्ता की अगुवाई कर रहे थे। जिस समय यह बातचीत चल रही थी उस समय चीन की सरकारी मीडिया में तमाम तरह की बातें चल रही थी मसलन भारत को अमेरिका के झांसे में नहीं आना चाहिए। अमेरिका इस समय भारत को उकसा रहा है और इससे बचना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
 

नौसेना जासूरी केस: पत्नी के बाद अब पति भी NIA की गिरफ्त में, ISI तक पहुंचाई गई थी संवेदनशील जानकारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2019 में हुए विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया के जरिए नौसेना कर्मियों की संवदेनशील जानकारी को एकत्र करने वाले अब्दुल जब्बार पर आतंकी फंडिंग की साजिश का आरोप है। इस मामले में 11 नौसेना कर्मियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी - इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को संवेदनशील जानकारी लीक की थी। पढ़ें पूरी खबर

Unlock 1: सोमवार से खुलेंगे शॉपिंग मॉल्स, जानिए नए नियमों के साथ किस तरह हो रही है तैयारी

देश में कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील मिलनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब 8 जून यानि सोमवार से देशभर में नए नियमों के साथ शॉपिंग मॉल्स को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।  यहीं नहीं सोमवार से होटल्स औऱ रेस्टोरेंट को खोलने की भी तैयारियां जोरों पर हैं। शॉपिंग मॉल्स हो या फिर रेस्टोरेंट, हर जगह सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है और नए नियमों के साथ अपने व्यवसाय़ को शुरू करने के लिए व्यापारी लगातार प्रयासरत हैं। पढ़ें पूरी खबर


25 स्कूलों में नौकरी करने वाली महिला टीचर गिरफ्तार, 13 महीने में कमाए 1 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश के 25 स्कूलों में एक साथ नौकरी करने का फर्जीवाड़ा करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शिक्षिका को कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। अनामिका ने महीनों तक प्रदेश के अलग-अलग जिल के 25 स्कूलों में नौकरी करने की जालसाजी की। इस दौरान उसे सभी स्कूलों से सैलरी मिलती रही। 13 महीने में एक करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान हुआ। पढ़ें पूरी खबर

किसानों की खुशहाली के लिए सरकार ने जारी किए 2 अध्यादेश, मिलेगी पसंद के बाजार में उपज बेचने की छूट​

सरकार ने कृषि सुधार से जुड़े दो अध्यादेश शुक्रवार को अधिसूचित कर दिए। यह अध्यादेश किसानों को मुक्त व्यापार में मदद करने और उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाने से जुड़े़ हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘कृषि और संबद्ध गतिविधियों में लगे किसानों और ग्रामीण भारत को आगे बढ़ाने के लक्ष्य के लिए भारत के राष्ट्रपति ने इन अध्यादेशों को अपनी मंजूरी दे दी है।’ पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस ने ली पूर्व भारतीय फुटबॉलर हमजा कोया की जान

पूर्व संतोष ट्रॉफी फुटबॉलर ई हमजा कोया की शनिवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 वायरस से मौत हो गयी, जिससे इस संक्रमण से राज्य में मरने वालों संख्या 15 तक पहुंच गयी। पाराप्पानांगडी के निवासी हमजा कोया 61 वर्ष के थे और मुंबई में बस गये थे। वह संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र राज्य के लिये खेलते थे और मशहूर क्लब मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्ट्स क्लब के लिये भी खेले थे। वह नेहरू ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के लिये भी खेले थे। पढ़ें पूरी खबर


घुड़सवारी सीख रही हैं सनी लियोनी की 4 साल की बेटी निशा, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- तुम पर गर्व है


सनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दो फोटोज पोस्ट कीं। पहली फोटो में सनी हैं और दूसरी फोटो में उनकी बेटी निशा कौर वीबर घुड़सवारी करती दिख रही हैं। निशा सफेद घोड़े पर बैठी हैं और इस दौरान वो हेलमेट और मास्क लगाए दिख रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर सनी ने लिखा, 'अपनी बेटी निशा को उसकी पहली राइडिंग क्लास के लिए ले जाते हुए। उसे देखकर लगता है कि वो पहले से ही ये जानती है। गुड जॉब निशा तुमपर गर्व है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर