नई दिल्ली: कल यानी 8 दिसंबर को किसानों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है। उनके भारत बंद को खूब समर्थन मिल रहा है। किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि मंगलवार को भारत बंद दोपहर बाद तीन बजे तक रहेगा। जरूरी सेवाओं के लिए अनुमति होगी। हम किसानों से अपील करते हैं कि वे भारत बंद लागू करने के लिए किसी पर दबाव नहीं डालें। बीजेपी ने विपक्ष पर किसानों का इस्तेमाल कर राजनीति चमकाने का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 7 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
किसान नेता बोले- भारत बंद शांतिपूर्ण और तीन बजे तक रहेगा चक्का जाम
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसान लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद की तैयारी में जुट गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
किसानों को भ्रमित कर रहा विपक्ष, अस्तित्व बचाने के लिए भारत बंद को दिया है समर्थन : रविशंकर प्रसाद
आठ दिसंबर को किसानों के भारत बंद के आह्वान का विपक्ष की ओर से समर्थन दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आंदोलन करना सभी का अधिकार है लेकिन विपक्ष केवल मोदी सरकार का विरोध करने के लिए सड़क पर उतरना चाहता है। पढ़ें पूरी खबर
राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए सुशील मोदी, केंद्र में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं। संभावना है कि उन्हें केंद्र में मंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाए। पढ़ें पूरी खबर
दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! कोरोना के मामलों में आई भारी कमी, पॉजिटिविटी रेट में भी सुधार
कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर आई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के संक्रमण के नए मामलों में भारी कमी आई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना 1674 नए केस सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.15 फीसदी पर आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
आंध्र प्रदेश में फैली रहस्यमय बीमारी, 292 बीमार, एक की मौत, सिर दर्द, उल्टी, चक्कर और मिर्गी जैसे लक्षण
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरू की महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 290 से अधिक लोगों को रहस्यमय तरीके से बीमार पड़ने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। इस रहस्यमय बीमारी से रविवार को एक व्यक्ति की जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर
रेस्टोरेंट में प्लेट्स तोड़ती नजर आईं सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रेस्टोरेंट में प्लेट्स तोड़ती नजर आ रही हैं। अर्पिता का ये वीडियो वायरल हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, फैंस को इस दिन का है बेसब्री से इंतजार
रोहित शर्मा का 11 दिसंबर को फिटनेस टेस्ट होगा। हिटमैन के फिटनेस टेस्ट पास करने की उम्मीद है और ऐसे में उनके अंतिम दो टेस्ट में खेलने पर मुहर लग सकती है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।