नई दिल्ली: हार के बाद लगातार चुनावों में धांधली के आरोप लगाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया और जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी के बारे में जो अनुमान लगाया है उसके मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसद की कमी आ सकती है। इसके लिए सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 7 जनवरी) के प्रमुख समाचार :
यूएस कैपिटल हिंसा : ट्रंप समर्थकों का बवाल, जिसने अमेरिका को हिलाकर रख दिया, देखें तस्वीरें
अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप समर्थकों ने जमकर बवाल किया। इस हिंसक प्रदर्शन ने अमेरिका और पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। तस्वीरें बयां करती हैं कि ट्रंप समर्थकों का यह प्रदर्शन कितना भयावह था। पढ़ें पूरी खबर
बिडेन की जीत पर लगी आधिकारिक मुहर तो सत्ता हस्तांतरण के लिए तैयार हुए डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के इतिहास में पहली बार यूएस कैपिटल्स में इस तरह की हिंसा एवं उपद्रव देखने को मिला है। दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने इस फसाद पर चिंता एवं निराशा जाहिर की है। पढ़ें पूरी खबर
डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन बदल देगी देश की तस्वीर, जानें क्यों है यह खास
गुरुवार का दिन देश के लिए खास था। एक तरफ वेस्टर्न डेडिकेटड फ्रेट कॉरिडोर को पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया तो दूसरी तरफ डबल स्टैक लॉन्ह हाल कंटेनर को भी पटरी पर हरी झंडी दिखाई। यह मौका इसलिए खास बना क्योंकि दुनिया की पहली 1.5 किमी लंबी डबल स्टैक कंटेनर अपने मंजिल पर जाने के लिए तैयार थी। पढ़ें पूरी खबर
GDP: भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसद की आ सकती है कमी, NSO का अनुमान
गुरुवार को जारी अपने अग्रिम जीडीपी अनुमानों में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) के दौरान वार्षिक आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7% की कमी आ सकती है। इसके पीछे बड़ी वजह कोविड-19 महामारी को बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
AUS vs IND, 3rd Test: पुकोव्स्की-लाबुशेन ने जमाए दमदार अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन
मार्नस लाबुशेन (67*) और डेब्यूटेंट विल पुकोव्स्की (62) के उम्दा अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्टंप्स के समय 55 ओवर में दो विकेट खोकर 166 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर
शादी के बाद पति ने नहीं बदला धर्म, तो वापस मां-बाप के पास लौटी मुस्लिम लड़की
उत्तर प्रदेश के औरेया में पिछले साल अक्टूबर में गायब हुई एक 19 वर्षीय लड़की अपने घर सकुशल लौट आई है। यह लड़की अक्टूबर 2019 में एक हिंदू युवक के साथ औरैया में लापता हो गई थी। हालांकि लड़की ने अपने अपरहरण के आरोपों से इनकार किया है। पढ़ें पूरी खबर
BMC ने सोनू सूद के खिलाफ दर्ज करवाया केस, आवासीय बिल्डिंग को होटल में बदलने का लगा आरोप
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने केस दर्ज करवाया है। एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 6 मंजिला आवासीय इमारत को होटल में तब्दील कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।