नई दिल्ली: बिहार चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन कोरोना काल के बीच वहां की फिजां चुनावी होती जा रही है। इन सबके बीच कोरोना वायरस अपने डंक से लोगों को संक्रमित कर रहा है तो जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को अहम कामयाबी मिली। यही नहीं करीब 80 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दाम से थोड़ा झटका लगा तो लोग शाहिद अफरीदी की ड्रीम टीम से हैरान हैं इसके साथ ही केबीसी के सेट से दुखद खबर सामने आई। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
Amit Shah Rally: वर्चुअल रैली के जरिए शाह का 'मिशन बिहार', बोले- गरीब कल्याण के रास्ते पर है BJP
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ऑनलाइन तरीके से बिहार के लोगों को संबोधित किया। इस वर्चुअल रैली को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे भाजपा के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अमित शाह ने कहा कि इस रैली का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम, डरा रहे हैं दिल्ली के बढ़ते हुए आंकड़े
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते करीब एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है। कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में 10 गुना तक की वृद्धि हुई है। बढ़ते संक्रमण के बीच भारत अब दुनिया में इस घातक बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर
Jammu Kashmir: घाटी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बगैर नुकसान के ढेर किए पांच आतंकी
शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक बार आतंकियों के खिलाफ चलाए अपने अभियान में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है और खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी औऱ सुरक्षाबलों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। कश्मीर पुलिस ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा है कि पांचों आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है और ये शोपियां के रेबन इलाके में मारे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
आखिर क्यों सोनू सूद को निशाना बना रही है शिवसेना? राउत ने तंज कसते हुए कहा- एक नया 'महात्मा' सामने आया है
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए हैं। जिस तरीके से सोनू सूद ने मजदूरों की मदद की है और उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है, उसकी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन अब वो महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में शिवसेना नेता संजय राउत ने लेख लिखकर सोनू पर हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर
China की मंशा साफ नहीं, एक तरफ बातचीत तो दूसरी तरफ युद्धाभ्यास
लद्दाख के पूर्वी सेक्टर में चीन तनातनी के मुद्रा में है तो भारत ने भी संदेश दे दिया है कमजोर समझने की भूल न करे। लेकिन यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा कि बातचीत से विवाद सुलझ जाए। शनिवार को दोनों पक्षों की तरफ से चीनी साइड मोल्डो में लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह की उनके समकक्ष से बातचीत हुई और यह सिलसिला आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी। पढ़ें पूरी खबर
करीब 80 दिन के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा
पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा होता है तो सियासी तीर चलने लगते हैं। क्या आपको याद है कि पिछली बार पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा कब हुआ था। शायद याद न हो तो हम आपको बताते हैं। करीब 80 दिन पहले यानि ढाई महीने हुई थी। शु्क्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में इजाफे के बाद पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
[VIDEO] शाहिद अफरीदी ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को चुना
अफरीदी ने अपनी ऑल टाइम XI में पाकिस्तान के पांच, ऑस्ट्रेलिया के चार, भारत और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक खिलाड़ी का चयन किया है। अफरीदी ने अपनी टीम में उन खिलाड़ियों को चुना, जिनके साथ या खिलाफ वो खेल चुके हैं। हालांकि, अफरीदी की टेस्ट टीम से ब्रायन लारा का नाम नदारद दिखा, जिसे जानकर फैंस काफी हैरान भी हैं। पढ़ें पूरी खबर
KBC-12 में सिलेक्ट हुए गणित टीचर का निधन, अमिताभ बच्चन के शो का ऑडीशन देने से कुछ घंटे पहले हुई मौत
सीजन 12 में प्रतिभागी इंटरनेट के जरिए केबीसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन दे रहे हैं। जैसा कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 के ऑडिशन शुरू हो गए हैं, एक गणित शिक्षक जो शो में भाग लेने वाला था ऑडिशन देने से पहले ही उसका निधन हो गया है। इस स्कूल शिक्षक की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई। गणित का ये शिक्षक मध्य प्रदेश के शहर बियोरा से था। पढ़ें पूरी खबर
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।