Aaj Ki Taza Khabar,जेल से बाहर आईं रिया चक्रवर्ती,JDU ने की उम्मीदवारों की घोषणा,पढ़ें 7 अक्टूबर की अहम खबरें

Hindi Samachar, News, 7 अक्टूबर 2020: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों के लिए शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करना स्वीकार्य नहीं है। पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

top and big news of October 7
7 अक्टूबर की बड़ी और प्रमुख खबरे 

Aaj ke samachar: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने सीबीआई के निदेशक को खत लिखकर मांग की है कि कूपर अस्पताल की रिपोर्ट की जांच एक लिए एक नई फॉरेंसिक टीम गठित की जाए। वहीं हाथरस की पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हाथरस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कहना है कि दंगा भड़काने के लिए मॉरिशस से फंडिंग की गई है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 7 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार:-

Supreme Court ने कहा-विरोध प्रदर्शनों के लिए Shaheen Bagh जैसे सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा स्वीकार्य नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन के लिये शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनिश्चितकाल के लिए कब्जा स्वीकार्य नहीं है। शाहीन बाग में पिछले साल दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर शुरू हुआ धरना प्रदर्शन काफी लंबा चला था। पढ़ें पूरी खबर

सीबीआई निदेशक को वकील विकास सिंह का खत, कूपर अस्पताल की रिपोर्ट की एक बार फिर हो जांच

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि उन्होंने सीबीआई के निदेशक को खत लिखकर कहा है कि इस मामले में एक नई फॉरेंसिंक टीम गठित कर कूपर अस्पताल की रिपोर्ट की समीक्षा करे और यह बताए कि कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को आधार बनाया जा सकता है नहीं। पढ़ें पूरी खबर

आखिरकार जेल से बाहर आईं रिया चक्रवर्ती, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर मिली जमानत

बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से जमानत मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती बायकुला जेल से बाहर आ चुकी हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में एक्ट्रेस आरोपों का सामना कर रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

जेडीयू ने की उम्मीदवारों की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट

जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू 115 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है। पढ़ें पूरी खबर

Hathras Case: 'लड़की की शादी नहीं हुई थी तो चूड़ियां पहने कौन था', ग्राम पंचायत प्रमुख का सवाल

हाथरस घटना पर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं और चौंकाने वाले दावे भी किए जा रहे हैं। पीड़ित लड़की का परिवार हाथरस के भूलगढ़ी गांव का रहने वाला है। इस गांव में लड़की और आरोपी लड़के संदीप के बीच प्रेम प्रसंग होने के दावे किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

जल्द 39 नई स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे, कहां से कहां तक जाएगी, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलने ने बुधवार (07 अक्टूबर) को 39 एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी। रेल मंत्रालय ने कहा कि इन सेवाओं को शुरुआती सुविधाजनक तारीख से विशेष सेवाओं के रूप में पेश किया जाएगा। ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी कटैगरी की हैं। पढ़ें पूरी खबर

ब्रायन लारा ने केएल राहुल के बारे में टीम इंडिया को दी बड़ी और अहम सलाह 

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा ने केएल राहुल की टीम इंडिया में भूमिका को लेकर अहम सलाह दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि धोनी की जगह लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर