Aaj Ki Taza Khabar, 7 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Hindi Samachar, News, 7 जुलाई 2020: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

aaj ki taza khabar  7th july 2020 evening news bulletin in hindi
7 जुलाई की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली।  भारत में कोरोना के केस सात लाख के पार है, हैरान करने वाली बात यह है कि 6 से 7 लाख केस आने में सिर्फ पांच दिन लगे। लेकिन इसके बीच राहत वाली खबर यह है कि दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही अमेरिका भी चीनी ऐप्स पर बैन लगा सकता है तो यूपी का दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 7 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

पांच दिन मे कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा बढ़े लेकिन राहत की उम्मीद भी


भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए। महज पांच दिन में ही संक्रमण के मामले छह लाख से सात लाख हो गए हैं। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 20,160 हो गई है। हालांकि अभी तक 4,39,947 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं देश में अभी 2,59,557 सक्रिय मामले हैं। इस बीच, अच्छी खबर यह है कि भारत में निर्मित दो वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर

Revised CBSE Syllabus 2020-21: 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई ने जारी की संशोधित पाठ्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने आखिरकार शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 9 से 12 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संशोधित पाठ्यक्रम की घोषणा की। मानव संसाधन विकास मंत्री के अनुसार, इस साल कक्षा 9 से 12 के लिए CBSE सिलेबस में 30% की कमी की गई है। मुख्य अवधारणाओं को बनाए रखने के लिए ध्यान केंद्रित किया गया है। कक्षा 9, 10 और कक्षा 11 और 12 के त्वरित संदर्भ के लिए विषयवार संशोधित पाठ्यक्रम नीचे सूचीबद्ध है। पढ़ें पूरी खबर


Bihar: पटना में CM आवास पर बनाया गया कोविड अस्पताल, नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद पटना में मुख्यमंत्री आवास पर एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बनवाया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर छह डॉक्टरों, तीन नर्सों और एक वेंटिलेटर को तैनात करने का आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने अस्पताल को निर्देश दिया कि वह कोविड 19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर ऐसा करें। पढ़ें पूरी खबर

TikTok ban in US: अब अमेरिका देगा चीन को झटका, TikTok पर बैन लगाने पर गंभीरता से कर रहा विचार


टिक टॉक पर बैन लगाने के मामले में भारत के बाद अब अमेरिका चीन को झटका देने की तैयारी कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बारे में स्पष्ट संकेत दिया है। पोंपियो ने कहा है कि टिक टॉक सहित चीन के सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बारे में अमरिका 'निश्चित रूप से विचार' कर रहा है। सीमा पर तनाव को देखते हुए भारत ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट सहित चीन के59 ऐप पर प्रतिबंध लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Kanpur case: विकास दुबे अभी भी गिरफ्त से बाहर, ऑडियो क्लिप पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दी सफाई


2 जुलाई की रात यूपी का दुर्दांत अपराधी वर्दी को यानि यूपी पुलिस को रौंद रहा था। उसने और उसके गुर्गों ने 8 पुलिस वालों को शहीद कर दिया और 6 पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं। करीब 120 घंटे बीत चुके हैं लेकिन विकास दुबे गिरफ्त से बाहर है। 40 टीम लगातार दबिश दे रही है इन सबके बीच शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का एक खत बाहर आया जो सुर्खियों में है। यह बात अलग है कि यूपी पुलिस उस खत के बारे में कुछ साफ नहीं बता रही है। इस संबंध में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कुछ जानकारी साझा की है। पढ़ें पूरी खबर

ENG vs WI 1st Test: मैच से पहले महान ब्रायन लारा ने अपने देश की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान


कोरोना महामारी के प्रकोप ने पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प कर दी थीं। क्रिकेट फैंस तकरीबन चार महीने से इंतजार कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू हो जाए। आखिरकार वो पल आ गया है जब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखा जा सकेगा। बुधवार को वेस्टइंडीज की टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सामने होगी। पिछले 46 सालों में फैंस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने के लिए कभी इतना बड़ा इंतजार नहीं करना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

MSME के लिए 114502 करोड़ रुपए के लोन मंजूर, 32 बैंक और 10 एनबीएफसी दे रहे हैं कर्ज


कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) को 1,14,502 करोड़ रुपए के लोन मंजूर किए हैं। बैंकों ने ये लोन आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) के तहत मंजूर किए है। हालांकि एमसएमई के लिए 100 प्रतिशत गारंटीशुदा इस लोन सुविधा योजना के तहत मंजूर लोन में से चार जुलाई तक 56,091.18 करोड़ रुपए का लोन ही वितरित हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

Nepotism को करारा जवाब हैं Priyanka Chopra की ये बातें, आगे बढ़ने के ल‍िए आप भी करें नोट​

37 वर्षीय प्रियंका चोपड़ा जब 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं तब वह एक किशोरी थी यानी वह एक टीनएजर थी और उनकी उम्र उस समय मात्र 17 वर्ष थी। महज़ इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लेना, प्रियंका चोपड़ा के लिए आसान नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में कई अड़चनों का सामना किया है।  पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर