Hindi Samachar, News, 9 फरवरी: पुलिस की गिरफ्त में दीप सिद्धू, राज्यसभा में भावुक हुए PM मोदी, दिनभर की खबरें

देश
Updated Feb 09, 2021 | 19:14 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 9 फरवरी: 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा की घटना के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें दिनभर की खबरें।

hindi news
9 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें 

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर प्रदर्शनकारियों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार हो गया है। वहीं राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए भावुक हो गए। इसके अलावा चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 9 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

किसान आंदोलन से क्यों जुड़ा दीप सिद्धू और क्या थी साजिश! दिल्ली पुलिस का खुलासा  

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अभिनेता एवं एक्टिविस्ट दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया। लाल किले हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस को सिद्धू की तलाश थी लेकिन वह अब तक पुलिस को चकमा देता आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा में भावुक हुए पीएम मोदी, गुलाम नबी आजाद के फोन का किया जिक्र

राज्यसभा के चार सांसदों की विदाई के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी कई बार भावुक हुए और उनकी आंखे डबडबा गईं। पीएम मोदी खासतौर से नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के योगदान पर बोल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

चेन्‍नई में जीतकर इंग्‍लैंड बना नंबर-1, टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान

इंग्‍लैंड ने चेन्‍नई में टीम इंडिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम चौथे स्‍थान पर खिसक गई है। पढ़ें पूरी खबर

RS के अपने अंतिम भाषण में आजाद बोले-भारतीय मुसलमान होने पर फख्र है, खुश हूं कि कभी पाक नहीं गया 

राज्यसभा के अपने अंतिम भाषण में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को कहा कि 'भारतीय मुसलमान होने पर उन्हें गर्व है।' आजाद ने राजनीति में अपनी सफलता का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देते हुए कहा कि वह उन खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं जो कभी पाकिस्तान नहीं गए। पढ़ें पूरी खबर

पसीने और पेशाब के जरिए कोरोना की पहचान, इंडियन आर्मी के डॉग स्क्वॉड हुआ प्रशिक्षित

अब कोरोना संक्रमित शख्स की पहचान के लिए भारतीय सेना अपने खास डॉग का इस्तेमाल करेगी। ये डॉग पसीने और पेशाब को सूंघ कर बता सकेंगे कि कोई भी शख्स कोरोना का शिकार है या नहीं। पढ़ें पूरी खबर

ट्विटर छोड़ देंगे पीयूष गोयल? थामा Koo का हाथ, बोले- मुझसे यहां संपर्क करें

भारत के रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष  गोयल ने  कू पर अपना खता खोल लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे ट्विटर पर अपना सफर खत्म कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर

कपूर परिवार में एक साल में दूसरी मौत, नहीं रहे ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर

ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है। राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ा था। रणधीर कपूर ने भाई की मृत्यु की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैंने अपने सबसे छोटे भाई राजीव को खो दिया।' पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर