सिकंदराबाद के होटल में लगी आग में 8 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करने के दौरान धमाका हुआ था।हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में लगी आग, धुआं जिससे पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहे लोग फंस गए।
दुर्भाग्यपूर्ण घटना
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे हुई: शेष लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे की वजह से पहली नजर में इलेक्ट्रिक स्कूटर में धमाका नजर आ रहा है।
इसी तरह की घटना तमिलनाडु के पोरुर में हुई थी। एक ग्राहक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग प्वाइंट पर लगाया था। लेकिन कुछ देर के बाद आग लग गई थी और देखते ही देखते पूरा शोरूम आग की चपेट में आ गया। उस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी। लेकिन शोरूम पूरी तरह तबाह हो गया था।
इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार में अब नहीं लगेगी आग, जानें एक अक्टूबर से क्या होंगे बदलाव?
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।